/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/screenshot_2025-10-15-23-41-05-34_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-15-23-47-57.jpg)
चालान करती टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ नगर निगम के जोन 2 अंतर्गत बुधवार को वार्ड कुंवर ज्योति प्रसाद स्थित ई-ब्लॉक मार्केट में प्रतिबंधित प्लास्टिक और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई और कानून पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर 11 चालान जारी किए गए, जिनसे कुल 34,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले व्यवसायों के खिलाफ 10 चालान जारी किए गए, जिनसे 7,200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जोनल अधिकारी ने दुकानदारों से की अपील
यह कार्रवाई जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के निर्देश पर जोनल सेनेटरी ऑफिसर जोन 2 राम सकल और एसएफआई टीम द्वारा संपन्न कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नगर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चलाया जाता है। जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना न केवल नगर की स्वच्छता को प्रभावित करता है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
छठ पूजा की तैयारियों का जायज़ा लेने अचानक घाट पहुंचे लखनऊ मंडलायुक्त
लखनऊ नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों के खिलाफ सघन अभियान चलाया