Advertisment

Lucknow News: CM YOGI ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जन्‍मदिन की बधाई, अखिलेश ने बनाई दूरी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की है। आज 10 जुलाई को राजनाथ सिंह 74 साल के हो गए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
rajnath singh

रक्षा मंत्री राजना‍थ सिंह के साथ सीएम योगी। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की है। आज 10 जुलाई को राजनाथ सिंह 74 साल के हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए लिखा, 'भारतीय राजनीति में आदर्श, शुचिता और संयम की प्रतिमूर्ति, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!' गौरतलब है कि राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं।

दोनों डिप्‍टी सीएम ने भी दी बधाई

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) के अलावा दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जन्‍मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा योगी सरकार के सहयोगी दलों में अपना दल की अध्‍यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष व योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद, सुभासपा के अध्‍यक्ष व प्रदेश में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी रक्षा मंत्री को जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी राजनाथ सिंह को बधाई दी है।

अखिलेश यादव ने अभी तक नहीं दी बधाई

वहीं, प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खबर लिखे जाने तक राजनाथ को जन्‍मदिन की बधाई नहीं दी है। इनकी तरह ही राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी अभी तक बधाई नहीं दी है। आइए जानते हैं कि किस नेता ने अपनी बधाई में राजनाथ सिंह के लिए क्‍या कहा।

raj 1

raj 2

raj 3

raj 4

raj 5

Screenshot 2025-07-10 143839

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें :  UP News: कुलियों ने लगाई गुहार, हमें क्रिमिनल होने से बचाइए रेलमंत्री जी!

samajwadi party Akhilesh Yadav CM yogi CM Yogi Adityanath Mayawati bsp BSP Chief Mayawati akhileshyadav CM Yogi Adityanath Jayant Chaudhary
Advertisment
Advertisment