/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/24-1a-2025-10-25-08-19-19.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 24 अक्टूबर को शहर में क्या खास होने जा रहा है। एक नजर में...
प्रमुख कार्यक्रम
प्रभात फेरी : गुरुद्वारा सच खंड की ओर प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विपुल खंड गोमतीनगर स्थित गुरुद्वारा परिसर से प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह 7 बजे।
चातुर्मास निष्ठापन : श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से चातुर्मास निष्ठापन व पिच्छी परिवर्तन डालीगंज स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह 8 बजे।
बैडमिंटन : सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप यूपी बैडमिंटन अकादमी में सुबह 10 बजे।
फिल्म महोत्सव : एमरेन फाउंडेशन और लखनऊ फिल्म फोरम की ओर से दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में सुबह 11.30 बजे।
सेमिनार : एसजीपीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग और इंडोगल्फ सिटी क्रैनियोफेसियल सोसाइटी की ओर से प्लास्टिक सर्जरी पर सेमिनार होटल क्लार्क अवध के रंग महल हॉल में दोपहर 1 बजे।
कलम दवात पूजन : कायस्थ समाज उत्तर प्रदेश की ओर से कलम दवात पूजन कार्यक्रम होटल जयति ओएसिस इन इंदिरा नगर में शाम 4 बजे।
श्रीमद्भागवत कथा : सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द पाम्स गोल्फ क्लब एंड रिसॉर्ट के समीप डॉ. श्याम सुंदर श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे शाम 4 बजे।
घुड़दौड़ : घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आगाज रेसकोर्स में शाम 7 बजे से।
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)