/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/U3c8bQhq3DrM3CleH3j2.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता : राजधानी लखनऊ में आज 12 जून को कई अहम कार्यक्रम हैं। कहीं सीएम योगी खिलाडि़यों को सम्मानित करेंगे तो कहीं युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कार्यक्रमों के बारे में जो हमारे लिए काम के हो सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार : सीएम योगी आदित्यनाथ 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेताओं का 'मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार' के तहत सम्मान करेंगे। सुबह 11 बजे से।
बालश्रम उन्मूलन जागरूकता अभियान : विश्व बालश्रम विरोधी दिवस के अवसर पर राज्य सरकार 'ड्राइव अगेंस्ट चाइल्ड लेबर' की शुरुआत करेगी। शिक्षा, महिला‑बाल विकास, स्वास्थ्य और पंचायती राज विभाग मिलकर गांव‑स्तरीय आंकड़े एकत्र करेंगे। दोपहर 2 बजे से।
रोजगार मेला : राज्य‑स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, जिसमें लखनऊ में सूचना तकनीकी संस्थान (ITI, अलीगंज) में विभिन्न कंपनियों की उपस्थिति होगी। सुबह 10 बजे से।
हज यात्रा : सऊदी अरब से हज यात्रियों की वापसी के तहत पहली उड़ान अमौसी एयरपोर्ट से रात 1225 बजे।
रोजगार मेला : राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला, अलीगंज परिसर में सुबह 11 बजे से।
कलश यात्रा : श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की ओर से शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के तहत कलश यात्रा चौपटिया से सुबह 10 बजे।
मानव शृंखला : एडवा की ओर से फिलिस्तीनियों के समर्थन में मानव शृंखला परिवर्तन चौक पर शाम 5.30 बजे।
जनता दर्शन : मंडलायुक्त की ओर से जनता दर्शन लखनऊ विकास प्राधिकरण में सुबह 10.30 बजे से।
यह भी पढ़ें : Lucknow News: हाय गर्मी! इंसान से लेकर जानवर तक बेहाल
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्यों याद दिलाई टोंटी?
यह भी पढ़ें : UP News: संतों ने समाज को दिखाई वो राह, जो कैराना और कांधला जैसी घटना नहीं होने देती : सीएम योगी