Advertisment

Lucknow News: जानें आज अपने शहर लखनऊ में क्‍या हो रहा है?

हमारे लखनऊ शहर में आज बड़े मंगल के दिन कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इनमें योग, सेहत से लेकर पौधारोपण व कलाजगत से संबंधित कार्यक्रम तक हैं। आइए जानते हैं कि हमारे शहर में कहां और कब क्‍या हो रहा है, ताकि हम और आप भी अपनी रुचि के अनुसार इनसे जुड़ सकें।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ शहर

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारे लखनऊ शहर में आज बड़े मंगल के दिन कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इनमें योग, सेहत से लेकर पौधारोपण व कलाजगत से संबंधित कार्यक्रम तक हैं। आइए जानते हैं कि हमारे शहर में कहां और कब क्‍या हो रहा है, ताकि हम और आप भी अपनी रुचि के अनुसार इनसे जुड़ सकें। 

प्रमुख कार्यक्रम 

- डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पीडियाट्रिक विभाग की ओर से न्‍यूट्रिशनल रिहैबिलटेशन सेंटर का उदघाटन, आरपीजी मदर एंड चाइल्‍ड हॉस्पिटल, शहीद पथ परिसर, सुबह 10.30 बजे। 

- उत्‍तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं भारतीय आदर्श योग संस्‍थान के सहयोग से 'एक पृथ्वी, एक स्‍वास्‍थ्‍य' के लिए योग कार्यक्रम में पौधारोपण और परिचर्चा, अकादमी परिसर, विपिन खंड, गोमती नगर, सुबह 11 बजे। 

- डॉ. शकुंतला मिश्र विवि के अर्थशास्‍त्र विभाग की विभागीय शोध समिति की ऑफलाइन, ऑनलाइन बैठक, दोपहर 12 बजे। 

Advertisment

- बड़ा मंगल भंडारा, मुख्‍य द्वार, सदर बाजार चौराहा, पुलिस चौकी के पीछे, दोपहर 12 बजे। 

- पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान की माहभर चलने वाली कार्यशाला का समापन कार्यक्रम, कलामंडपम में, शाम 5 बजे से। 

- लखनऊ विश्‍वविद्यालय के योग विभाग विभाग की ओर से योगा हॉल में कार्यशाला, सुबह 8.30 बजे से। 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें : Good News: योगी सरकार का महिला सुरक्षा का वादा, देश के लिए बना रोड मॉडल

Advertisment
Advertisment