/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/lko-1-2025-07-10-07-49-29.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना और शहर में रोजाना कई क्रार्यक्रम हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 10 जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
- भारत विकास परिषद पूर्वी शाखा की ओर से गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन, भारतीय विद्या भवन स्कूल, विनीत खंड, गोमतीनगर, सुबह 07:20 बजे।
- गुरु पूर्णिमा पर्व पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व दैविक संस्कार, गायत्री शक्तिपीठ, कुर्सी रोड, सुबह 07:30 बजे।
- करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स पीजी कॉलेज में निशुल्क जॉब ड्राइव, कॉलेज परिसर, निशातगंज, सुबह 10 बजे से।
- मैरिटो कॉन्वेंट स्कूल मायापुरम की ओर से मेधावी छात्राओं का अभिनंदन व स्कूल चलो अभियान, निकट बुद्धेश्वर मंदिर, सुबह 10 बजे।
- सहकार भारती मत्स्य सहकारी प्रकोष्ठ की ओर से राष्ट्रीय मछुआरा दिवस पर प्रादेशिक सम्मेलन, चौधरी चरण सिंह सभागार, सहकारिता भवन, सुबह 11 बजे से।
- न्यू बाल भारती स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम, निकट हाईकोर्ट, विनीत खंड गोमतीनगर, सुबह 11 बजे।
- अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन लखनऊ युवा इकाई की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, डॉ. नीरज बोरा ओपीडी कैंप कार्यालय पर, भाजपा कार्यालय के सामने, सुबह 11 बजे से।
- उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से गुरु पूर्णिमा पर ‘जीवन में गुरु का महत्व’ विषयक संगोष्ठी, इंदिरा भवन, चतुर्थ तल, दोपहर 02:30 बजे।
- भारत विकास परिषद अवध प्रांत का 63वां स्थापना दिवस समारोह, कला मंडपम प्रेक्षागृह, कैसरबाग, शाम चार बजे।
- सनातन महासभा की ओर से आषा गुरु पूर्णिमा पर 140वीं मां गोमती आरती, झूलेलाल वाटिका, गोमती तट, 6 बजे।
यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी
यह भी पढ़ें : UP News: कुलियों ने लगाई गुहार, हमें क्रिमिनल होने से बचाइए रेलमंत्री जी!