/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/lucknow-2025-07-08-06-43-11.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 8 जुलाई को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
आज के कार्यक्रम
पौधरोपण
- प्रो सोशल फाउंडेशन की ओर से अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण शाम 4 बजे।
लोकार्पण
- काव्य कला संगम की ओर से यूपी प्रेस क्लब में आचार्य रामदेव लाल विभोर की 89वीं जयंती व लोकार्पण समारोह शाम 4 बजे।
वर्षगांठ
- फीनिक्स पलेसियो मॉल की पांचवीं वर्षगांठ पर समारोह, शहीद पथ पर स्थित परिसर में शाम 6 बजे।
प्रदर्शन
- उप माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जगत नारायण रोड स्थित शिक्षा भवन में विद्यालयों की पेयरिंग के मुददे को लेकर प्रदर्शन, सुबह 11 बजे।
जुलूस
- टिकैत राय तालाब स्थित रौजा ए जैनबिया में दफन ए शुहदा का मंजर, शाम 5 बजे।
जलसा
- तहफ़्फ़ुज़े नामूसे सहाबा की ओर से जलसा शुहदा ए इस्लाम का आयोजन रकाबगंज स्थित हाता शौकत अली में रात 9 बजे।
खेल
- जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ, कैंट स्थित दिलकुशा ग्राउंड में शाम 4 बजे।
- अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप, बीबीडी यूनिवर्सिटी में सुबह 8 बजे।
- नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता, योगानंद ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi