/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/25-a1-2025-10-30-07-53-07.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 30 अक्टूबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
कहानी कार्यक्रम : लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से दादी-नानी की कहानी कार्यक्रम, अलीगंज के बेलीगारद स्थित विश्वेश्वर दयाल इंटर कॉलेज में, सुबह 9 बजे।
सम्मेलन : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में रोबोटेक्सि ऑटोमेशन व मकैनिकल इंजीनियरिंग विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विश्वविद्यालय परिसर में, सुबह 10 बजे।
बैठक : उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा कर्मचारी संघ की ओर से मीटर रीडरों की बैठक, आलमबाग के शृंगारनगर बरातघर में, सुबह 10 बजे।
बैठक : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक, नगर निगम मुख्यालय में, सुबह 11 बजे।
संकल्प सभा : किसान नेता छोटेलाल रावत की स्मृति में संकल्प सभा का आयोजन, बीकेटी के गोराही गांव में, दोपहर 12 बजे
अधिवेशन : केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा उत्तर प्रदेश का अधिवेशन, आलमबाग स्थित केके पैलेस में, दोपहर 1 बजे।
हैंडबॉल : लखनऊ महिला हैंडबॉल टीम का ट्रायल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, शाम 4 बजे।
गो सेवा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, लखनऊ शाखा की ओर से गो सेवा कार्यक्रम, खाटू श्याम मंदिर में, शाम 5 बजे।
बैठक : केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी सम्मेलन, संस्थान के शताब्दी फेज-2 भवन के आठवें तल स्थित सभागार में, शाम 5 बजे से। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
पुण्यतिथि : बेगम अख्तर की पुण्यतिथि पर शास्त्रीय गायिका अश्विनी भिड़े देशपांडे की प्रस्तुति, कैसरबाग के पसंदबाग स्थित मजार पर, शाम 7 बजे।
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
latest lucknow news in hindi | lucknow news update | lucknow news today | lucknow todya's events
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us