Advertisment

Lucknow News: जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 9 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 9 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

समूहगान : भारत विकास परिषद अवध प्रांत की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, गोमतीनगर के विवेकखंड स्थित महामना मदन मोहन मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में, सुबह 9.30 बजे से।

स्थापना कार्यक्रम : भारत गणित परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर लखनऊ विवि के गणित विभाग की ओर से मेजबानी कार्यक्रम का दूसरा दिन. सुबह 10 बजे से।

उत्तराखंड महोत्सव : नौ दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के पहले दिन हनुमान सेतु रोड स्थित गोविंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, सुबह 10 बजे से। पारंपरिक झोड़ा नृत्य, दोपहर 2 बजे से। छोलिया नृत्य, शाम 4 बजे से। उद्घाटन समारोह, शाम 6.30 बजे से। विशेष सांस्कृतिक संध्या, नाचेगा भारत, शाम 7 बजे से।

Advertisment

परीक्षा : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन व वन्य जीव रक्षक की मुख्य परीक्षा, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।

उर्दू दिवस : अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस के मौके पर ऐशबाग स्थित इस्लामी सेंटर ऑफ इंडिया में आलमी यौम-ए-उर्दू कार्यक्रम का उद्घाटन, सुबह 10.30 बजे से।

स्थापना दिवस : डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी की ओर से विभाग के 31वें स्थापना दिवस पर 64 ईयर्स ऑफ न्यूरोसर्जरी विषय पर समारोह, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

सम्मेलन : सहकार भारती उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेशस्तरीय सम्मेलन, विधानसभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में, सुबह 11 बजे से।

प्रशिक्षण : इनिशिएटिव फाउंडेशन की ओर से महिला हिंसा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, मोहान रोड स्थित ग्राम पंचायत भवन शिवरी में, सुबह 11 बजे से।

परिचर्चा : बौद्ध धम्म प्रचार समिति की ओर से परिचर्चा, तालकटोरा रोड स्थित अंबेडकरनगर मोहल्ले में, दोपहर 12 बजे से।

Advertisment

ध्यान महायज्ञ : पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटी मूवमेंट की ओर से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ध्यान महायज्ञ का समापन, गोमतीनगर के विपुल खंड 6 स्थित आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में, दोपहर 1 बजे से।

बैठक : भाकपा माले की इटौंजा स्थानीय कमेटी की बैठक, बीकेटी स्थित गोराही में, दोपहर 1 बजे से।

अधिवेशन : लोक निर्माण विभाग से जुड़े राजकीय परिवहन चालक संघ की ओर से प्रांतीय द्विवार्षिक चुनाव व अधिवेशन, राजभवन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी दफ्तर के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में, दोपहर 2 बजे से ।

गोष्ठी : अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह, त्रिवेणीनगर तृतीय स्थित आवास संख्या 538/2/318 योगीनगर में, दोपहर 2 बजे से।

विमोचन : वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी पर लिखी शिखा एस की पुस्तक नवीन धुन का विमोचन, गोमतीनगर के विराजखंड स्थित होटल कसाया इन में, शाम 4 बजे से।

विमोचन : सर्वजन हिताय साहित्यिक समिति की ओर से राघवेंद्र सेंगर 'कमल' की कृति अनुभव अंजुरी में और संगीता सेंगर की कृति 'पति के पत्र पत्नी के नाम' का विमोचन, हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब में, शाम 4 बजे।

नाट्य मंचन : मदर सेवा संस्थान की ओर से बाल किलकारी सीजन 5 का आयोजन, बीकेटी स्थित आशा मंच कोटवा वार्ड नंबर 10 में, शाम 6 बजे से।

यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

lucknow news today | lucknow news update | latest lucknow news in hindi | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment