Advertisment

Lucknow News: बुक लॉन्‍च, नाटक मंचन से लेकर खेल प्रतियोगिताएं तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में बुक लॉन्‍च, नाटक मंचन से लेकर खेल प्रतियोगिताएं तक, बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 09 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बुक लॉन्‍च, नाटक मंचन से लेकर खेल प्रतियोगिताएं तक, बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 09 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

दीक्षांत समारोह : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्‍वविद्यालय की ओर से सीतापुर रोड स्थित विश्‍वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह, सुबह 10.30 बजे।

बास्केटबॉल : राज्य सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता, सुबह 10 बजे से।

प्रदर्शन : भारतीय किसान यूनियन की ओर से शक्ति भवन पर बिजली संकट पर प्रदर्शन व घेराव, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

पुस्तक मेला : राष्ट्रीय पुस्तक मेले का छठवां दिन बलरामपुर गार्डन में सुबह 11 बजे से।

सम्मान समारोह : भारतेंदु हरिश्चंद्र की 175वीं जयंती के अवसर पर भारतेंदु नाट्य अकादमी में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह, सुबह 11 बजे से।

बैठक : नगर निगम सदन की बैठक, लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ सभागार में, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

पुस्‍तक विमोचन : लखनऊ लिटरेरी क्लब की ओर से रचनाकार डॉ. करुणा पांडे की पुस्तक का विमोचन, बलरामपुर गार्डन स्थित राष्ट्रीय पुस्तक मेला परिसर में, दोपहर 2 बजे से।

बैडमिंटन चैंपियनशिप : राष्ट्रीय जूनियर और यूथ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, बिजनौर रोड स्थित ओमैक्स सिटी स्थित जीके हाई परफार्मेंस सेंटर में, दोपहर 02 बजे से।

संगोष्ठी : द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से रिवर बैंक कॉलोनी स्थित संस्था के परिसर में रॉयल चार्टर दिवस पर कार्यक्रम, शाम 4.30 बजे।

Advertisment

फुटबॉल लीग : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का आयोजन, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम 04 बजे से।

नाट्य : रंगयात्रा संस्था की ओर से संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में 'कलियुगी सुदामा' नाटक का मंचन, शाम 07 बजे।

यह भी पढ़ें : पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें : Crime News: यूपी में एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में बड़ा घोटाला, एक ही नाम से 6 जिलों में नौकरी, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें : राहुल निकला मुबारक, छात्रा को बहला फुसलाकर बेंगलूरू से लाया मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment