Advertisment

Lucknow News: फुटबॉल से लेकर पैदल मार्च तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में खेल से लेकर पैदल मार्च तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी एक अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं?

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर पैदल मार्च तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी एक अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

समाधान दिवस : संपूर्ण समाधान दिवस लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 से 2 बजे तक।

प्रतिभा प्रदर्शन : सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट और नेशनल एबिलिंपिक्स एसोसिएशन की ओर से दिव्यांगों की प्रतिभा का प्रदर्शन केजीएमयू के अटल विहारी वाजपेयी वैज्ञानिक सम्मेलन केंद्र में सुबह 11 बजे। पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।

चर्चा : लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से एआई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों पर चर्चा गोमतीनगर के विपुल खंड स्थित गुरुद्वारे के पास स्मृति भवन में, शाम 4:30 बजे।

Advertisment

कुकिंग : कुलिनरी अकादमी की ओर से कुकिंग टैलेंट प्रदर्शन, एमएलआरएसएम होटल मैनेजमेंट संस्थान में, सुबह 11 बजे।

पदयात्रा : विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में शक्ति का शंखनाद पदयात्रा, बंगला बाजार चौराहे से बंगला बाजार स्थित ग्रैंड इंपीरियल बैंक्वेट लॉन तक, दोपहर 1 बजे।

बैठक : राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व चिकित्सालय की ओर से अंतरराज्यीय बैठक, कुड़ियागंज स्थित महर्षि चरक सभागार में, सुबह 9 बजे।

Advertisment

रक्तदान शिविर : ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से रक्तदान शिविर, बलरामपुर जिला चिकित्सालय में, सुबह 10 बजे।

समारोह : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से संगिनी-2.0 समारोह, हजरतगंज स्थित कूल ब्रेक प्रथम तल स्थित हॉल में, शाम 5 बजे।

पैदल मार्च : अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के विरोध में भाकपा माले की ओर से पैदल मार्च, परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक, दोपहर 1 बजे।

Advertisment

खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।
- केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता, मो. शाहिद स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर : मॉटफोर्ट इंटर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ की ओर से छात्रों के लिए निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण शिविर, कॉलेज परिसर, सुबह 7.30 बजे।

मल्‍हार पर्व : उत्‍तर प्रदेश क्राफ्ट काउंसिल की ओर से पांच दिनी सावनी मेला मल्‍हार पर्व, आरिफ आशियाना बिल्डिंग, प्रथम तल, नींबू पार्क, लोहिया पार्क के सामने, चौक, 11.30 बजे। 

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment