/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/lucknow-2025-08-27-07-48-12.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में गणेश मूर्ति की स्थापना व पूजन, खेल से लेकर रोजगार मेला तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 27 अगस्त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
सुंदरकांड पाठ : श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना व सुंदरकांड पाठ का आयोजन, चौक स्टेडियम के पास राम मनोहर लोहिया लॉन में, सुबह 9 बजे।
गणेशोत्सव : राजा गणेश पूजा सेवा समिति की अलीगंज के राजा के आगमन पर उत्सव व मूर्ति स्थापना, अलीगंज स्थित गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में, सुबह 9 बजे। भजन संध्या 7 बजे।
गणेश जन्मोत्सव : श्री शुभ संस्कार समिति की ओर से बड़ा शिवाला रानी कटरा चौपटिया में 26वां श्री गणेश जन्मोत्सव, सुबह 9 बजे। नगर भ्रमण दोपहर 2 बजे। शाम को आरती व भजन, शाम 7 बजे।
गणपति पूजन : गोमतीनगर स्थित श्री गणेश उत्सव महासमिति की ओर से शिव वाटिका पार्क के सामने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में गणपति पूजन व आरती, सुबह 10 बजे।
मूर्ति स्थापना : श्री गणेश उत्सव समिति की ओर से गणेश मूर्ति स्थापना, खदरा के रामलीला मैदान में, सुबह 10 बजे।
उद्घाटन : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के विधि संकाय में निर्मित मूटकोर्ट भवन का उद्घाटन, सुबह 10 बजे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल मौजूद रहेंगे।
गणेश पूजा : फूलबाग युवा समिति की ओर से 19वां गणेश पूजा उत्सव समारोह, हुसैनगंज दीप होटल के सामने, सुबह 10:30 बजे।
गणेश पूजन : आलमबाग वीआईपी रोड विराट नगर में शिवम मोटर के पास 25वां गणेश पूजन समारोह, सुबह 11 बजे।
मूर्ति स्थापना : श्री गणेश प्रकट समिति की ओर से झूलेलाल वाटिका में बनाए गए पंडाल में गणपति मूर्ति की स्थापना, सुबह 11 बजे।
मूर्ति स्थापना : निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में बने पंडाल में गणेश मूर्ति की स्थापना, सुबह 11 बजे।
मूर्ति स्थापना : शिवाजी मार्ग स्थित ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान परिसर में मूर्ति स्थापना व पूजन, सुबह 11 बजे।
मूर्ति स्थापना : यहियागंज में नारायण दास गली स्थित बिहारी जी मंदिर में मूर्ति स्थापना, सुबह 11 बजे।
रोजगार महाकुंभ : श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन। दोपहर 12 बजे से।
लोकार्पण : राज्य संग्रहालय के सभागार का लोकार्पण, दोपहर 12 बजे। मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे।
मूर्ति स्थापना : श्री गणेश महोत्सव पंडाल की ओर से मूर्ति स्थापना व पूजन, सीतापुर रोड स्थित पीली कोठी मौसमबाग में, दोपहर 2 बजे।
पदयात्रा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से जागरूकता पदयात्रा, नजीराबाद बाजार से अमीनाबाद महिला कॉलेज तक। शुरुआत 4 बजे से।
क्रिकेट : इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के तहत लखनऊ फॉल्कंस बनाम मेरठ मावरिक्स 3 बजे। गौर गोरखपुर लॉयंस बनाम नोएडा किंग्स 7:30 बजे।
बास्केटबॉल : जनपदीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता, जनता इंटर कॉलेज में, सुबह नौ बजे से।
जलसा : मीनाई एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ईद मीलादउन्नबी के जलसे का आयोजन, दरगाह शाहमीना शाह में, शाम 7 बजे।
यह भी पढ़े- निजीकरण के बाद भी निजी घरानों की झोली भरेगी सरकार, उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली
यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update