Advertisment

Lucknow News: संगीत, नाटक से लेकर फुटबॉल तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी दो अगस्‍त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी दो अगस्‍त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

म्‍यूजिक वर्ल्‍ड : बिग धुन कंसर्ट में सिंगर हर्षदीप कौर का लाइव कार्यक्रम, लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में, शाम 7 बजे।

कांवड़ यात्रा : जेबी चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांवड़ यात्रा, नदवा रोड स्थित झूलेलाल पार्क के चित्रगुप्त धाम से जवाहर भवन तक, सुबह 9 बजे।

उत्सव : नृत्यांजलि फाउंडेशन की ओर से कजरी उत्सव, गोमतीनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में, शाम 6 बजे।
- सनदकदा और लखनऊ बायोस्कोप की ओर से सावन उत्सव, कैसरबाग स्थित लखनऊ बॉयोस्कोप में, दोपहर 12 बजे।
- लखनऊ साड़ी क्लब की ओर से सांस्कृतिक उत्सव, गोमती नगर के एंटास मॉल में, शाम 5 बजे।

Advertisment

वर्षगांठ : भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की 49वीं वर्षगांठ, हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट परिसर में, सुबह 11 बजे।

नाटक : उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से तुगलक नाटक का मंचन, गोमतीनगर के संत गाडगे सभागार में, शाम 6:30 बजे।

जयंती : गोस्वामी तुलसीदासजी जयंती समारोह, चिनहट स्थित सनातन नगर के सनातन धर्म आश्रम में, दोपहर 3 बजे।

Advertisment

प्रतियोगिता : रामलीला महानगर समिति की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता, महानगर सेक्टर सी स्थित राम लीला पार्क में, सुबह 10 बजे।

संवाद  : कल्याण से लेकर विकास के इंजन तक भारतीय ग्रामीण संवाद, लखनऊ विश्वविद्यालय के राधा कमल मुखर्जी हॉल में, सुबह 11:15 बजे।

आंदोलन  : आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में स्कूल बचाओ आंदोलन, ईको गार्डन पार्क में, दोपहर 2:30 बजे।

Advertisment

खेल : जिला फुटबॉल लीग, चौक स्टेडियम में, शाम 4 बजे।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता, मो. शाहिद स्टेडियम में, सुबह 9 बजे।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment