Advertisment

Lucknow News: पेटिंग शिविर से लेकर फुटबॉल तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी तीन अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं?

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी तीन अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

पेटिंग शिविर : राज्य ललित कला अकादमी व पर्यटन विभाग की ओर से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में वॉल पेंटिंग शिविर, काकोरी के बाजनगर स्थित शहीद स्मारक में, सुबह 10 बजे से।

नियुक्ति पत्र वितरण : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत दूर संचार विभाग के लिए चयनित सहायक परिचालकों व कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण, गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, सुबह 10:30 बजे से।

सम्मान समारोह : अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज की ओर से 23वां मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह, चारबाग स्थित रवींद्रालय प्रेक्षागृह में, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

महोत्सव : कमला नेहरू महिला ग्रुप का सावन महोत्सव, रिंग रोड इंदिरानगर स्थित होटल जयति ओसिस में, दोपहर 2 बजे से।

पद यात्रा : नशा मुक्त समाज आंदोलन की ओर से घंटाघर हुसैनाबाद से परिवर्तन चौक तक पद यात्रा दोपहर 2 बजे से।

तीज पार्टी : पारंपरिक गीत संगीत के साथ लोक नृत्य व सवान तीज पार्टी, नाका स्थित होटल रैडिकल पैलेस में, दोपहर 3 बजे से।
- जीसीपी बुटीक का सावन तीज उत्सव के तहत फैशन शो, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता, कैंट रोड स्थित होटल दीप पैलेस में, दोपहर 3 बजे से।

Advertisment

संगोष्ठी : माध्यम साहित्यक संस्थान की ओर से अनूप श्रीवास्तव की स्मृति में अखिल भारतीय संगोष्ठी, हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान में, शाम 4 बजे से।

खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में शाम चार बजे से।
- केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता, मो. शाहिद स्टेडियम में, सुबह नौ बजे से।

कवि सम्मेलन : 'एक साथ' फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान समारोह, गोमतीनगर स्थित सागर सोना होटल में, शाम 6 बजे से।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment