/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/lucknow-2025-09-04-08-04-39.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में नाटक, नृत्य से लेकर दीक्षांत समारोह तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 4 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं?
प्रमुख कार्यक्रम
दीक्षांत समारोह : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में, सुबह 10:30 बजे।
स्मृति समारोह : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी, भगवतीचरण वर्मा और अमृतलाल नागर समृति समारोह, हिंदी भवन में, सुबह 10:30 बजे।
बैठक : लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ सभागार में सदन की बैठक, सुबह 11 बजे से।
गणेशोत्सव : ऑस्कर योग साईं कृपा संस्थान की ओर से गणेशोत्सव के तहत रुद्राभिषेक, शिवाजी मार्ग सीनेट रोड, सुबह 11 बजे।
मुहिम : जमाअत इस्लामी हिंद की ओर से 'हजरत मोहम्मद सल्ल-मानवता के उपकारक' विषय पर 10 दिवसीय मुहिम का उद्घाटन कार्यक्रम, प्रेस क्लब में, दोपहर 2 बजे।
कार्यशाला : बीरबल साहनी संस्थान में कार्यशाला, दोपहर 2 बजे।
गणेशोत्सव : अक्षय समिति की ओर से गणेशोत्सव और नृत्य प्रतियोगिता, पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज, शाम 4 बजे।
पुस्तक मेला : राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ बलरामपुर गार्डन में, सुबह 11 बजे से। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों उद्घाटन शाम 5 बजे।
संगोष्ठी-नाटक : रंग-ए-आवारगी के दूसरे दिन नाट्य शास्त्र पर संगोष्ठी शाम 4:30 बजे, नाटक 'कैंप' का मंचन, शाम 6:30 बजे।
गणेशोत्सव : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से पाशांकुश पूजन, दोपहर 12 बजे। सांस्कृतिक आयोजन झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।
मुशायरा : मरकजी मीलादउन्न्बी कमेटी की ओर से जश्न-ए-मीलादउन्न्बी एवं ऑल इंडिया नातिया मुशायरा, अमीनाबाद झंडे वाला पार्क में, रात 8:30 बजे से।
जश्न : मुस्लिम यूथ कन्वेंशन की ओर से जश्न-ए-रहमतुल-लिल-आलमीन का आयोजन, इस्लामिया डिग्री कालेज में, रात 9 बजे।
आयोजन : मरकजी मीलाद कमेटी कमेटी की ओर से जश्न-ए-खैरुल बशर का आयोजन, चौक पुरानी सब्जी मंडी में, रात 9 बजे।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update