Advertisment

Lucknow News: नाटक, नृत्‍य से लेकर दीक्षांत समारोह तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में नाटक, नृत्‍य से लेकर दीक्षांत समारोह तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 4 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं?

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में नाटक, नृत्‍य से लेकर दीक्षांत समारोह तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 4 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं? और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं? 

प्रमुख कार्यक्रम

दीक्षांत समारोह : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्‍वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में, सुबह 10:30 बजे।

स्मृति समारोह : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी, भगवतीचरण वर्मा और अमृतलाल नागर समृति समारोह, हिंदी भवन में, सुबह 10:30 बजे।

बैठक : लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ सभागार में सदन की बैठक, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

गणेशोत्सव : ऑस्कर योग साईं कृपा संस्थान की ओर से गणेशोत्सव के तहत रुद्राभिषेक, शिवाजी मार्ग सीनेट रोड, सुबह 11 बजे।

मुहिम : जमाअत इस्लामी हिंद की ओर से 'हजरत मोहम्मद सल्ल-मानवता के उपकारक' विषय पर 10 दिवसीय मुहिम का उद्घाटन कार्यक्रम, प्रेस क्लब में, दोपहर 2 बजे।

कार्यशाला : बीरबल साहनी संस्थान में कार्यशाला, दोपहर 2 बजे।

गणेशोत्सव : अक्षय समिति की ओर से गणेशोत्सव और नृत्य प्रतियोगिता, पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज, शाम 4 बजे।

Advertisment

पुस्तक मेला : राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ बलरामपुर गार्डन में, सुबह 11 बजे से। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों उद्घाटन शाम 5 बजे।

संगोष्ठी-नाटक : रंग-ए-आवारगी के दूसरे दिन नाट्य शास्त्र पर संगोष्ठी शाम 4:30 बजे, नाटक 'कैंप' का मंचन, शाम 6:30 बजे।

गणेशोत्सव : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से पाशांकुश पूजन, दोपहर 12 बजे। सांस्कृतिक आयोजन झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।

Advertisment

मुशायरा : मरकजी मीलादउन्‍न्‍बी कमेटी की ओर से जश्‍न-ए-मीलादउन्‍न्‍बी एवं ऑल इंडिया नातिया मुशायरा, अमीनाबाद झंडे वाला पार्क में, रात 8:30 बजे से।

जश्‍न : मुस्लिम यूथ कन्वेंशन की ओर से जश्‍न-ए-रहमतुल-लिल-आलमीन का आयोजन, इस्लामिया डिग्री कालेज में, रात 9 बजे।

आयोजन : मरकजी मीलाद कमेटी कमेटी की ओर से जश्‍न-ए-खैरुल बशर का आयोजन, चौक पुरानी सब्जी मंडी में, रात 9 बजे।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें: Crime News: राजधानी में थार से हो रही गोमांस की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाला मामला आया सामने

यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment