Advertisment

Lucknow News: गोष्‍ठी, सम्‍मेलन से लेकर खेल तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में आज खेल से लेकर गोष्‍ठी व सम्‍मेलन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 23 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी लखनऊ में आज खेल से लेकर गोष्‍ठी व सम्‍मेलन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 23 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

सम्मान समारोह : उड़ान संस्था की ओर से एविएशन के छात्रों का सम्मान समारोह, होटल हिल्टन गार्डे गोमती नगर में, सुबह 9 बजे।

खेल : राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में, सुबह 10 बजे से।

अंतरिक्ष दिवस : रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर की ओर से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन, सेंटर के परिसर में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

सम्मेलन  : उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ का दो दिवसीय 42वां सम्मेलन, उच्च न्यायालय के सम्मेलन कक्ष में, सुबह 10 बजे से। मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे।

कैंपस ड्राइव : अलीगंज आईटीआई में कैंपस ड्राइव, सुबह 10 बजे।

डिस्ट्रीब्यूटर सम्मेलन : नीलांस ग्रुप की ओर से डिस्ट्रीब्यूटर सम्मेलन, होटल हयात गोमती नगर में, सुबह 10:30 बजे।

दीक्षांत समारोह : आईआईएलएम का दीक्षांत समारोह, विराज खंड गोमतीनगर स्थित परिसर में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

व्याख्यान : इंडिया हैबीटेट सेंटर के प्रो. केजी सुरेश का व्याख्यान व गोष्ठी, केएन कौल ब्‍लॉक एनबीआरआई में, सुबह 11 बजे।

मेहंदी प्रतियोगिता : एमएलएम इंटर कॉलेज सीतापुर रोड योजना में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, सुबह 11 बजे।

प्रदर्शन : आम आदमी पार्टी की ओर से खाद की किल्लत को लेकर स्वास्थ्य भवन चौराहा पर प्रदर्शन, दोपहर 1 बजे।

Advertisment

बलिदान दिवस : अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजन, गांधी भवन कैसरबाग में, दोपहर 1 बजे।

गोष्ठी : राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से प्राचीन मुद्रा पर संगोष्ठी, छतर मंजिल परिसर में, दोपहर 3 बजे।

चिंतन और विमर्श : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से 'विकसित भारत के लिए शिक्षा' विषय पर चिंतन और विमर्श, रघुवर भवन लाला महावीर प्रसाद रोड कैंट में, दोपहर 3.30 बजे।

खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।

व्यापारी रत्न सम्मान : आदर्श व्यापार मंडल के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर व्यापारी रत्न सम्मान, जेसी गेस्ट हाउस निराला नगर में, शाम 4 बजे।

स्वास्थ्य शिविर : लोकतंत्र सेनानी कल्याण मंच की ओर से मनोरोगों पर आयुर्वेदिक परामर्श शिविर, कस्तूरबा नारीशाला में, 22बीएन रोड लालबाग शाम 4 बजे।

मजलिस : अंजुमन शहीदे फुरात की ओर से 'दो मासूमों का गम' शीर्षक से मजलिस, हैदरगंज स्थित कर्बला पुत्तन साहेब में, शाम 4 बजे।

गोष्ठी : वन वॉयस ट्रस्ट की ओर से 'मैं हुसैन से हूं' विषय पर गोष्ठी, निराला सभागार हिंदी संस्थान में, शाम 4:30 बजे।

खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स का मैच, दोपहर 3:30 बजे और गौर गोरखपुर लॉयंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स लॉयंस का मैच शाम 7:30 बजे।

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड में गायब होते तालाब-जलाशयों पर हाईकोर्ट सख्त, जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगी जानकारी

यह भी पढ़ें- सुंदर समुद्री तट और हरे-भरे जंगल : IRCTC कराएगा अंडमान की सैर, कितना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने गृहमंत्री को लिखी चिट्टी, Rahul Gandhi की सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 24-25 अगस्त को होंगे यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment