Advertisment

Lucknow News : सेमिनार से लेकर समाधान शिव‍िर तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 6 सितंबर को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 6 सितंबर को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम 

अधिवेशन : उप्र परिवहन अधिकारी कल्याण संघ की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो हॉल में वार्षिक अधिवेशन व नई कार्यकारिणी का गठन, सुबह 9 बजे।

स्थापना दिवस : केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की ओर से शताब्दी फेज टू प्रेक्षागृह में 27वें स्थापना दिवस पर सेमिनार, सुबह 9.30 बजे।

समाधान शिविर : गृहकर समाधान शिविर, नगर निगम मुख्यालय लालबाग में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

सेमिनार : लखनऊ बीमा संस्थान की ओर से 'एजेंट द्वारा उत्पादकता व एजेंसी का प्रतिधारण' विषयक सेमिनार, होटल मैपल लीफ में, सुबह 10 बजे।

उद्घाटन : परिवहन विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में मुख्यमंत्री की ओर से नई बस सेवाओं व जनसेवा केंद्रों का उद्घाटन, सुबह 10.30 बजे।

सेमिनार : इलेक्ट्रा कनेक्ट की ओर से गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में एडॉप्टिव रेडियोथेरेपी पर सेमिनार, दोपहर 12 बजे से।

Advertisment

कवि सम्मेलन : मां दुर्गा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन, यूपी प्रेसक्लब में दोपहर 1 बजे।

विसर्जन शोभायात्रा : मनौतियों के राजा की विसर्जन शोभायात्रा झूलेलाल वाटिका में, दोपहर 1 बजे।

गणेशोत्‍सव : लक्ष्मणपुर के राजा गजानन महाराज की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा, नादान महल रोड से कुड़ियाघाट तक दोपहर 1 बजे।

Advertisment

परीक्षा : पीईटी का आयोजन लखनऊ विश्‍वविद्यालय, भाषा विश्‍वविद्यालय व अन्य कॉलेजों में, दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक।

दीक्षांत समारोह : भातखंडे संस्कृति विश्‍वविद्यालय की ओर से परिसर स्थित जयशंकर प्रसाद सभागार में 15वां दीक्षांत समारोह, दोपहर 3 बजे।

पुस्तक मेला : पुस्तक मेले में डॉ. वीना उदय के काव्य संग्रह निनाद पर चर्चा बलरामपुर गार्डन में दोपहर 3 बजे।

उद्घाटन : दयानंद सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क वाद पूर्व परामर्श केंद्र का उद्घाटन, मोतीनगर स्थित दुबे टेंट हाउस के पास, दोपहर 3 बजे।

संगोष्ठी : ईश्‍वरीय स्वप्‍नाशीष सेवा समिति की ओर से सावित्री प्लाजा भूतनाथ मार्केट में मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी, शाम 4.30 बजे।

रंग-ए-आवारगी : रंग-ए-आवारगी महोत्सव के चौथे दिन मुशायरा, शाम 4.30 बजे, नाटक 'हो सकता है दो आदमी, दो कुर्सियां' का मंचन, संगीत नाटक अकादमी में, शाम 6.30 बजे।

विमोचन : रामलीला महोत्सव की ओर से पत्रिका धर्म संकट का विमोचन आम्रपाली स्वीट्स राजाजीपुरम में शाम 5 बजे।

महाआरती : आदिगंगा मां गोमती की महाआरती मनकामेश्वर उपवन घाट पर शाम 6 बजे।


श्रद्धांजलि सभा : कादंबरी कला परिषद की ओर से राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में परिषद के अध्यक्ष दिवंगत कुंवर मृदुल राकेश की श्रद्धांजलि सभा, शाम 7 बजे।

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती

यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?

यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment