Advertisment

Lucknow News : टेनिस, फुटबॉल से लेकर पुस्‍तक मेला तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 5 सितंबर को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 5 सितंबर को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम 

टेनिस : आइटा टेनिस चैंपियनशिप, विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में, सुबह नौ बजे से।

जुलूस : मजलिस ताहफ्फुजे नामूसे सहाबा की ओर से जुलूस-ए-मदहे सहाबा का आयोजन, अमीनाबाद स्थित झंडेवाला पार्क से, सुबह 9:30 बजे।

पुस्तक मेला : राष्ट्रीय पुस्तक मेले का दूसरा दिन, बलरामपुर गार्डन में, सुबह 11 से रात 9 बजे तक।

Advertisment

समारोह : मेट्रो दिवस के मौके पर ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो डिपो व हजरतगंज स्टेशन पर कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे।

खेल : यूपी हैंडबॉल लीग की ट्रॉफी का अनावरण, होटल फॉच्यून में, दोपहर एक बजे।

जुलूस-ए-मोहम्मदी : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी, केजीएमयू के पास स्थित हजरत शाहमीना शाह दरगाह से, दोपहर 2:30 बजे निकाला जाएगा।

Advertisment

लोकार्पण : भारतीय लघुकथा सृजन संस्थान की ओर से पुस्तक विमोचन व शिक्षक सम्मान, हिंदी संस्थान के निराला सभागार में, दोपहर 3:45 बजे।

सम्मान : बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से लोकभवन में 81 शिक्षकों का सम्मान, दोपहर 4 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का आयोजन, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम चार बजे से।

Advertisment

कवि सम्मेलन : सुंदरम साहित्य संस्थान की ओर से कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह, बलरामपुर गार्डन स्थित पुस्तक मेले में, शाम 6:15 बजे।

भजन संध्या : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से भजन संध्या, गोमती किनारे झूलेलाल वाटिका पर, शाम 7 बजे।

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती

यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?

यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment