/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/lko-1-2025-07-07-07-43-00.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों गर्मी पड़ रही है। हालांकि इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। नाटक से लेकर संगीत व फेस्टिवल का आयोजन जारी हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी 7 जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
धर्म
- जैन मंदिर आशियाना में जैन तीर्थंकरों की शांतिधारा, सुबह साढ़े सात बजे
- गुरु का सिमरन, गुरुद्वारा मानसरोवर, कानपुर रोड, शाम साढ़े छह बजे
- महाकाल मंदिर में महाआरती, राजेंद्र नगर मंदिर परिसर, शाम साढ़े सात बजे
- यौमे जैनुल आब्दीन का आयोजन, मुफतीजंगज स्थित इमामबाड़ा मीरान साहब में दोपहर 2 बजे।
- मंजर-ए-कर्बला का आयोजन रुस्तम नगर स्थित दरगाह हजरत अब्बास में सुबह 11 बजे।
संगीत
- ताल संस्था की ओर से हिप-हॉप प्रस्तुति, 2/489, विवेक खंड गोमती नगर, शाम पांच बजे
नाटक
- भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से ग्रीष्मकालीन बाल रंगमंच कार्यशाला के नाटक ‘किस्सों किस्सों का’ की प्रस्तुति, संतगाडगे महाराज प्रेक्षागृह, उप संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, शाम छह बजे
पौधरोपण
- कल्याणम करोति संस्था की ओर से महोगनी, रुद्राक्ष आदि के 201 पौधों का रोपण सुल्तानपुर रोड स्थित जीडी नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्रालय में सुबह 10 बजे।
चबूतरा फेस्टिवल
- मदर सेवा संस्थान की ओर से चबूतरा फेस्टिवल, पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय कोटवा वार्ड 10, बीकेटी में शाम 6 बजे।
खेल
- लखनऊ फाल्कंस टीम के ट्रायल का दूसरा दिन इकाना स्टेडियम में सुबह आठ बजे से।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi