Advertisment

Lucknow News: लखनऊ में आज से बिना हेल्‍तेट के नहीं मिलेगा दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल, जानें पूरा मामला

लखनऊ में आज से 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी दोपहिया वाहन से चलते हैं, तो हेल्‍मेट जरूर लगाकर घर से निकलें अन्‍यथा आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिल सकेगा।

author-image
Vivek Srivastav
01 sep 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में आज हॉकी, क्रिकेट से लेकर सम्‍मान समारोह तक के कार्यक्रम हो रहे हैं। हालांकि सबसे जरूरी खबर यह है कि आज से परिवहन, यातायात, पुलिस और डीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी दोपहिया वाहन से चलते हैं, तो हेल्‍मेट जरूर लगाकर घर से निकलें अन्‍यथा आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिल सकेगा। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 01 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

हॉकी : केंद्रीय विद्यालय की अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता, मो. शाहिद स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

टेनिस : आइटा टेनिस चैंपियनशिप, विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में, सुबह 9 बजे से।

संस्थापक दिवस : आईटी कॉलेज की ओर से संस्थापक दिवस समारोह, कॉलेज के प्रेक्षागृह में, सुबह 10:15 बजे।

Advertisment

नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान : परिवहन, यातायात, पुलिस और डीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में 'नो हेल्मेट नो फ्यूल' अभियान का शुभारंभ, 1090 चौराहे के पास से, सुबह 10:30 बजे।

कार्य बहिष्कार : नगर निगम के नायब तहसीलदार और लेखपाल पर दर्ज मुकदमे के विरोध में नगर निगम मुख्यालय पर संपत्ति विभाग के अधिकारी व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल करेंगे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, दोपहर एक बजे से।

शोकसभा : दिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूर्व मुख्य सचिव व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, कलेक्ट्रेट स्थित लखनऊ बार एसोसिएशन सभागार में शोकसभा, दोपहर 3 बजे।

Advertisment

विमोचन : अभिव्यक्ति संस्था की ओर से कहानी संग्रह 'सुनहरी धूप' का विमोचन एवं साहित्यकार सुषमा गुप्ता का सम्मान, गोमतीनगर स्थित एफिल क्लब एल्डिको ग्रीन में, दोपहर 3 बजे।

वार्ता : फिक्की की ओर से 'इमरजिंग पावर हाउस इन इंडियाज स्पोर्ट्स लैंडस्केप' विषय पर वार्ता, गोमतीनगर स्थित होटल रेनेसां में, दोपहर 3 बजे।

अलंकरण समारोह : राही मासूम रजा साहित्य अकादमी की ओर से फिल्म लेखक व अभिनेता अतुल तिवारी को राही मासूम रजा साहित्य सम्मान देने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन, गांधी भवन के करन भाई हॉल में, दोपहर 3:30 बजे।

Advertisment

लोक चौपाल : लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से लोकगायिका प्रो. कमला श्रीवास्तव की स्मृति में लोक चौपाल, यूपी प्रेस क्लब में, शाम 4 बजे।

फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का शुभारंभ, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम चार बजे से।

स्मृति समारोह : कथक आचार्य पं. लच्छू महाराज की स्मृति में कथक संध्या का आयोजन, संगीत नाटक अकादमी में, शाम छह बजे।

क्रिकेट : इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस बनाम काशी रुद्रास शाम 7:30 बजे से।

गणेश उत्सव : श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में सजे गणेशोत्सव पंडाल में बप्पा को लगेगा छप्पन भोग, रात 8 बजे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment