Advertisment

Lucknow News Update: जानें अपने लखनऊ शहर में आज क्‍या-क्‍या खास कार्यक्रम हैं?

हमारे लखनऊ शहर में रोज कुछ न कुछ खास रहता है तो हम भी लाएं हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों की जानकारी। आइए जानते हैं क‍ि आज शहर में क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारा शहर लखनऊ। इसमें रोज कुछ न कुछ खास रहता है तो हम भी लाएं हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों की जानकारी। आइए जानते हैं क‍ि आज शहर में क्‍या खास होने जा रहा है।  

Advertisment

प्रमुख कार्यक्रम 

- राग प्रभात नाट्य भूमि की ओर से कथक व नृत्य का आयोजन संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी सभागार में शाम 6 बजे।

- उ.प्र. राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से मौन साक्ष्य मुखर इतिहास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला कैसरबाग स्थित छत्तर मंजिल परिसर में सुबह 11 बजे।

Advertisment

- अंकुरम न्यास फाउंडेशन की ओर से लखनऊ प्रतिष्ठा सम्मान समारोह गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में शाम 4 बजे।

- श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण व सेवा समिति की ओर से कलश पूजन व प्रतिष्ठापन शास्त्री नगर स्थित दुर्गा जी मंदिर में शाम 5:30 बजे।

- अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा की ओर से जगन्नाथ रथयात्रा गऊड़िया मठ गोमती नगर से मारवाड़ी गली अमीनाबाद तक शाम 4 बजे।

Advertisment

- श्री जगन्नाथ मंदिर की ओर से रथयात्रा अलीगंज नोवेल्टी सिनेमा से नया हनुमान मंदिर कपूरथला तक दोपहर 1 बजे।

- ठाकुरद्वारा स्थल गोमतीदास घास मंडी से दुग्ध मंडी होते हुए रथयात्रा दोपहर 2:30 बजे।

- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मात्स्यगंधा मंच की ओर से चलभक्त गोविंदधाम से रथयात्रा शाम 4 बजे।

Advertisment

- राधाकृष्ण मंदिर महमूद गंज से रथयात्रा दोपहर 1:30 बजे।

- लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से दादी-नानी की कहानी प्रतियोगिता की झुग्गी आलम नगर स्थित पूर्वीटीन बैरक आत्मानगर में सुबह 10 बजे।

- कर्बला के शहीदों का ग़म मनाने के लिए चौक पुरानी मस्जिद महीन फाटक गुर्जरगंजाब इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन सुबह 10 बजे।

- हुसैनी ट्रस्ट की ओर से मिर्जा की शादी जरीफ का जुलूस बड़ा इमामबाड़ा से शाम 6 बजे।

- रेडको की ओर से स्वागत कार्यक्रम गोमती नगर स्थित होटल ताज में शाम 4:30 बजे।

- जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप यूपी बैडमिंटन अकादमी में सुबह 10 बजे से।

- एस. एस. फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र की ओर से प्रभु जी महाराज भजन कार्यक्रम, बृज मंदिर, पॉलिटेक्निक चौराहा, सुबह 9:30 बजे।

- पारसनाथ इंडिया की ओर से जय रामराम भक्त कार्यक्रम, होटल लावा, सुबह 10:30 बजे।

- भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की ओर से संगीत एवं कला टैलेंट्स कार्यक्रम का आयोजन रामलीला, राधाकृष्ण मंदिर परिसर, सुबह 11 बजे।

- सारथी देवी चैरिटेबल समिति की ओर से सारथी देवी सम्मान समारोह, टंडन हास्पिटल, विष्णु लोढ़, सुबह 11 बजे।

- शाहू जी महाराज की जयंती समारोह, केजीएमयू गेट नंबर एक, दोपहर 12 बजे।

- परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड सुपर स्कूल की ओर से नाटक 'चोरी एक काम है' की प्रस्तुति, संत गाडगे प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, शाम सात बजे।

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

यह भी पढ़ें : UP News: गाजियाबाद के नाम पर कभी गैंगवार की फिल्में बनती थीं, अब वह सुव्यवस्था का मॉडल बना : सीएम योगी

यह भी पढ़ें : Kanpur News: मस्जिद में दुआ कबूल नहीं हुई तो मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में माथा टेका!

यह भी पढ़ें : Bijli Cut : भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment