/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/RirA7IhWjQfUkmrD7W1X.jpg)
निरालानगर समेत कई क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती (Power Cut) से लोग परेशान हैं। आज भी केबिल और मरम्मत से जुड़ा काम होने के कारण कई इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज बिजली उपकेंद्र से संबंधित भूमिगत केबल से जुड़ा काम सुबह 10 बजे से चार बजे तक होगा, जिससे आंशिक बिजली संकट रहेगा। हनुमान सेतु बिजली उपकेंद्र से संबंधित ऑफिसर्स कॉलोनी, जिम खाना, पंजाबी कॉलोनी, बंगाली टोला, उमराव जान रेस्टोरेंट के आसपास बिजली संकट सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।
निराला नगर में गुल रहेगी बिजली
निराला नगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके कारण सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे निराला नगर की बिजली बंद रहेगी। गोमती नगर विस्तार सेक्टर चार से संबंधित सभी क्षेत्रों की बिजली जोड़ने का काम भी किया जाएगा, जिसके कारण दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा।
गोमतीनगर में बिजली कटौती
चिनहट खंड के अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोमती नगर सेक्टर एक में मरम्मत से जुड़ा कार्य सुबह 10.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया जाएगा, जिससे सेक्टर एक से संबंधित सभी क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी। इंद्रलोक बिजली उपकेंद्र से संबंधित आश्रम रोड पानी टंकी के पास 630 केवीए ट्रांसफार्मर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कोरोना संक्रमित 2 नए मरीज मिले, 20 एक्टिव केस
यह भी पढ़ें : नियामक आयोग की चौखट पर अदाणी, फिर भी नजरें बिजली कंपनियों की बोली पर
यह भी पढ़ें : जेल की धमकी पर फूटा बिजली कर्मियों का गुस्सा, 27 जून को मनाएंगे चेतावनी दिवस