Advertisment

Lucknow News: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जॉगिंग ट्रैक की हालत देख भड़कीं मंडलायुक्‍त, ठेकेदार को लगाई फटकार

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन ने औचक निरीक्षण किया। जॉगिंग ट्रैक बीच-बीच में कई जगह उखड़ा देखकर मंडलायुक्‍त ने नाराजगी जताई और मरम्‍मत के निर्देश दिए।

author-image
Vivek Srivastav
केडी सिंह बाबू स्टेडियम

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्‍त। Photograph: (वाईबीएन )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि जॉगिंग ट्रैक बीच-बीच में कई जगह उखड़ गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इस पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए जॉगिंग ट्रैक मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ट्रैक पर धूल व गंदगी न जमने पाए और नियमित रूप से सफाई हो।

क्रिकेट स्टेडियम की सिटिंग कुर्सी बदली जाएं

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम की सिटिंग कुर्सी तत्काल बदलकर गुणवत्ता पूर्ण कुर्सी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। दीवारों की डेंटिंग-पेंटिंग व टूटी हुई टाइल्स की जगह नई टाइल्स लगाए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी द्वारा बताया गया कि हॉस्टल में चेंबर चोक हो जाने के कारण सीवेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर मंडलायुक्त ने जीएम जलकर को फोन मिलाकर निर्देशित किया कि चेंबर सफाई/सीवेज सफाई हॉस्टल की प्राथमिकता के आधार पर करा लिया जाए और निकले हुए मलबे को तत्काल हॉस्टल से भी हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्टेडियम के लिए टेक्निकल मैनपावर की नियुक्ति करने के लिए भी निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक, सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक टेनिस ग्राउंड, बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल, क्रिकेट पिच, मीटिंग हॉल, टॉयलेट, ताइक्वांडो हाल, हाई मास्क लाइट, बॉक्सिंग हाल एवं पवेलियन के जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। उक्त कार्यों में अगर कहीं कुछ कमियां दिखती हैं तो तत्काल हमें अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ें : ...Because every child is special: योगी सरकार ने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिए शुरू किया पोस्टर अभियान

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

यह भी पढ़ें : Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला : अमिताभ ठाकुर का आरोप, वायरलेस सेट की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

Advertisment
Advertisment