Advertisment

Lucknow News: दीपावली से पहले लखनऊ पुलिस की आतिशबाजी व्यापारियों संग बैठक, सुरक्षा पर सख्ती

लखनऊ में आगामी त्योहारों व दीपावली को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने आतिशबाजी विक्रेताओं व निर्माताओं संग बैठक की। इसमें सुरक्षा मानकों पर सख्त निर्देश दिए गए।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Police

पुलिस की आतिशबाजी व्यापारियों संग बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आगामी त्योहारों और दीपावली पर्व के दृष्टिगत मंगलवार 2 सितंबर को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ कमिश्नरेट कार्यालय में आतिशबाजी विक्रय/निर्माण लाइसेंसधारकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में लखनऊ फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश गुप्ता, महामंत्री सतीश चन्द्र मिश्रा समेत कुल 101 लाइसेंसधारक, अपर पुलिस उपायुक्त, जोनल अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वर्तमान में लखनऊ जनपद में 59 लाइसेंसधारक पश्चिमी जोन, 03 पूर्वी जोन, 15 उत्तरी जोन और 24 दक्षिणी जोन में पंजीकृत हैं।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

थानाध्यक्ष और अग्निशमन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आतिशबाजी भण्डारण व विक्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करेंगे।

विक्रय व भण्डारण स्थल सुरक्षित परिसरों से ही संचालित किए जाएं और यह सुनिश्चित हो कि वे स्कूल, कॉलेज या आबादी से उचित दूरी पर हों।

भण्डारण स्थलों पर ज्वलनशील पदार्थ रखने पर रोक लगाई गई।

लाइसेंस की कॉपी स्थल पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करनी होगी।

कर्मचारियों का रिकॉर्ड रखना और उनका चरित्र सत्यापन उपकॉप ऐप या वेबसाइट से कराना अनिवार्य होगा।

Advertisment

आग लगने की स्थिति में नुकसान/चोरी की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दी जाए।

कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों की ट्रेनिंग समय-समय पर देना अनिवार्य होगा।

सभी लाइसेंसधारक प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी लाइसेंसधारक प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और निरीक्षण करने वाली टीमों को पूरा सहयोग दें। साथ ही, अवैध भण्डारण, विक्रय या निर्माण करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बाराबंकी यूनिवर्सिटी बवाल पर सीएम योगी सख्त, कई सीओ और इंस्पेक्टर समेत कई पर गिरी गाज,आईजी को मिली जांच जिम्मेदारी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment