/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/police-2025-10-03-13-39-16.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि नमाज के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
पुराने लखनऊ में जगह जगह पुलिस व पीएसी तैनात
पुलिस और पीएसी के जवानों को पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा स्थानीय थाना प्रभारियों को सतर्क रहकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस बल ने मस्जिदों, दरगाहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के आसपास गश्त बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि नमाज के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। pic.twitter.com/DojlYqnS8s
— shishir patel (@shishir16958231) October 3, 2025
शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता: बबलू कुमार
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बबलू कुमार कहा कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने को कहा है।