/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/mobile-2025-10-17-20-52-18.jpg)
मोबाइल सौंपते डीसीपी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली से पहले राजधानीवासियों के चेहरों पर खुशी लौट आई, जब पुलिस ने उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जोन) की सर्विलांस टीम ने उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के 111 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए।
पोर्टलों की मदद से मोबाइल ट्रेस किए गए
डीसीपी पूर्वी जोन शशांक सिंह ने बताया कि मोबाइल बरामदगी के लिए देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया, साथ ही भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पोर्टलों की मदद से मोबाइल ट्रेस किए गए। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और ट्रैकिंग के जरिए अन्य प्रांतों से भी कई मोबाइल कुशलतापूर्वक रिकवर किए।
दीपावली से पहले राजधानीवासियों के चेहरों पर खुशी लौट आई, जब पुलिस ने उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस कर दिए। जानकारी देते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह। pic.twitter.com/qGwrIgilQN
— shishir patel (@shishir16958231) October 17, 2025
पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना
खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दीपावली से पहले इससे बड़ा तोहफ़ा उन्हें नहीं मिल सकता था। वहीं, आमजन ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति आभार जताया।
यह भी पढ़ें: UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम