/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/police-2025-10-03-16-36-19.jpg)
साइबर अपराध के बारे जागरूक करते हुए।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विजयादशमी के पावन पर्व पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की साइबर टीम ने बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया। 2 अक्टूबर की शाम थाना आशियाना क्षेत्र में आयोजित श्री राम कथा एवं दशहरा मेले में हजारों श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए।
साइबर टीम ने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद किया
भव्य रावण दहन कार्यक्रम के दौरान साइबर टीम ने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद किया और बताया कि “साइबर सुरक्षा ही सच्ची विजयादशमी है।” जिस प्रकार रावण के दस सिर बुराइयों के प्रतीक थे, उसी प्रकार साइबर अपराधी भी कई रूपों में लोगों को ठगते हैं।
फर्जी कॉल से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी
टीम ने श्रद्धालुओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फ़िशिंग, ओटीपी फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग और फर्जी कॉल से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही यह संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अपना OTP, बैंकिंग पासवर्ड, ATM या UPI पिन साझा न करें।पुलिस ने साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।
लखनऊ पुलिस ने दशहरे पर ‘साइबर दशहरा’ अभियान चलाकर श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। pic.twitter.com/v2q2E6g0rz
— shishir patel (@shishir16958231) October 3, 2025
लाइव प्रसारण के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा का संदेश हजारों दर्शकों तक पहुंचाया
लाइव प्रसारण के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा का संदेश हजारों दर्शकों तक पहुंचाया गया। टीम ने बताया कि साइबर अपराधियों के हथकंडे भी रावण के दस सिरों की तरह हैं—झूठ, लालच, भय, अज्ञानता और विश्वासघात के जरिए वे लोगों को जाल में फंसाते हैं।अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) किरन यादव ने कहा, “यह लखनऊ पुलिस का अभिनव अभियान है। भक्ति और सामाजिक जागरूकता को जोड़ते हुए हमने श्रद्धालुओं को आधुनिक रावण—साइबर अपराधियों से सतर्क रहने का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम