/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/antf-2025-10-03-15-19-42.jpg)
तीन अंतर्राज्यीय तस्कर सहारनपुर में गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ थाना सहारनपुर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए देहरादून से अफीम की तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 10 किलो 104 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
टीम ने इनके पास से अफीम के साथ एक टाटा ट्रक भी किया बरामद
गिरफ्तार तस्करों की पहचान नसीब पुत्र दिलबारा सिंह, अरुण कुमार पुत्र मुन्नीलाल मण्डल और जिला खां पुत्र चन्दकी के रूप में हुई है, जो सभी पंजाब के रहने वाले हैं। टीम ने इनके पास से अफीम के साथ एक टाटा ट्रक, चार मोबाइल फोन और 4,250 रुपये नकद भी बरामद किया।पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी एक व्यक्ति से लाकर पंजाब में सप्लाई करने जा रहे थे।
सहारनपुर में एएनटीएफ ने देहरादून से अफीम सप्लाई कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 10.1 किलो अफीम बरामद की, कीमत करीब 1 करोड़। pic.twitter.com/yljGcAGvpG
— shishir patel (@shishir16958231) October 3, 2025
आरोपी ट्रक को भाड़े के बहाने तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे
आरोपी ट्रक को भाड़े के बहाने तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे।गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को देहरादून-अंबाला/चंडीगढ़ हाईवे पर ग्रैड सेवन होटल से 100 कदम आगे, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र सहारनपुर से की गई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाराबंकी 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/police-2025-10-03-15-33-12.jpg)
एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अवैध MDMA बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई गई है। टीम ने मौके से 5 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त कीं।
आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह MDMA एक व्यक्ति ने सप्लाई की थी
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अमन सिंह, कौस्तुभ मणि दुबे, रितेश यादव और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है, जो सभी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और जौनपुर जिलों के रहने वाले हैं।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह MDMA एक व्यक्ति ने सप्लाई की थी और बदलापुर के पास एक पार्टी को सौंपनी थी, बदले में उन्हें नकद धनराशि मिलने वाली थी।
एएनटीएफ थाना बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अवैध MDMA (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये), 5 मोबाइल फोन व 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया । pic.twitter.com/2y8kXuGALi
— shishir patel (@shishir16958231) October 3, 2025
आरोपी तस्करी के लिए बाइकों का उपयोग करते थे
आरोपी तस्करी के लिए मोटरसाइकिलों का उपयोग करते थे और अधिक मुनाफे के लालच में इस अवैध कारोबार में शामिल हुए।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को जौनपुर के मिरशादपुर ओवरब्रिज की सर्विस लेन से की गई। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम