Advertisment

लखनऊ में छाया ग्रीन पटाखों का बाज़ार, न तेज़ आवाज और न धुएं का गुबार

लखनऊ में दीपावली से पहले पटाखों की बाजार गुलज़ार हो गई है। हालांकि दिवाली से पहले ही बढ़ते प्रदूषण के चलते लोग इस बार ग्रीन पटाखों की ओर रुख कर रहे है।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-17-20-23-01-77_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लखनऊ में सजी पटाखा बाज़ार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

दीपावली का त्योहार अब बेहद नज़दीक आ गया है। पूरे देश में सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी। वैसे तो यह त्योहार रौशनी का है लेकिन बिना पटाखों की इसकी खुशियां कुछ अधूरी ही रहती है। हर साल बढ़ते प्रदूषण ने बीमारी के साथ चिंताएं भी बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ अब जागरूक लोग ग्रीन पटाखों का रुख कर रहे है।

क्या होते है ग्रीन पटाखे

ग्रीन पटाखे ईको फ्रेंडली होते है और इनके जलाने पर न सिर्फ वायु प्रदूषण कम होता है बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी दूसरे पटाखों के मुकाबले कम रहता है। पटाखा व्यापारी वीरेन्द्र ने बताया कि इन ग्रीन पटाखों में बेरियम क्लोरेट केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है जिसकी वजह से प्रदूषण रहित होते है। इसके साथ ही ग्रीन पटाखों में 125 डेसिबल से कम ध्वनि निकलती है जिससे ध्वनि प्रदूषण भी कम होता है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार इन ग्रीन पटाखों को बनाया गया है और कई कम्पनियां अब अपने बार कोड में पटाखे से जुड़ी पूरी जानकारियां देती है। जिससे ग्रीन पटाखों के मानक पर उनके उत्पाद खरे उतरे।

किस कीमत में मिलते है ग्रीन पटाखे

पटाखों का पिछले तीस साल से कारोबार कर रहे शेरू बताते है कि ग्रीन पटाखों की कीमत दूसरे पटाखों के बराबर ही रहती है और कई जगह पर इनकी कीमत कम भी होती है क्योंकि इनमें कम केमिकल का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही लखनऊ में पांच रुपए से लेकर पांच हज़ार रुपए तक के ग्रीन पटाखे आसानी से उपलब्ध है वहीं अगर कोई ग्राहक इससे भी महंगा चाहता है तो ऑर्डर पर उसको पटाका मिल जाएगा। 

बढ़ो की पसंद बन रहे ग्रीन पटाखे

लखनऊ में सजी पटाखा बाज़ार में हनुमान सेतु से आई मुदित कहती है कि वह सिर्फ बच्चों की जिद पर ही पटाखे लेती है वरना इससे दूरी ही बनना पसंद करती। उनका कहना है कि पटाखों से प्रदूषण होता और अगले दिन सुबह सांस लेने में भी बेहद तकलीफ होती। ऐसे में ग्रीन पटाखे एक बेहतर ऑप्शन है और बेहद कम ग्रीन पटाखे लेकर वह अपने बच्चे की ज़िद पूरी करती। मुदिता ने यंग भारत के माध्यम से सभी से अपील की कि इस दिवाली लोग पटाखों की जगह पर सिर्फ दिये जलाए और अगर बच्चे ज़िद करें तो थोड़े से ग्रीन पटाखें दिलाएं

Advertisment

नगर आयुक्त ने किया 'मंगलमान ऐप' का वेब वर्जन का अवलोकन, 'आस्था एक्सप्रेस' से होगा मूर्तियों का संग्रह

UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण

ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Advertisment
Advertisment
Advertisment