/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/rKsATmcagRVdcPsBFd1p.jpg)
लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब की धमाकेदार जीत Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मैन ऑफ मैच अधर्व दुआ (40 रन) व महादेव (30 रन) की उम्दा पारी की बदौलत लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब ने राज दुआ स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बुल्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित किया। वहीं अंडर-14 मुकाबले के फाइनल मैच में ब्रेवर्स क्लब ने लखनऊ स्पोर्ट्स की जूनियर टीम को 8 विकेट से पराजित कर चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि दिव्य नौटियाल, संजय गुप्ता और नदीम अहमद ने किया।
महादेव बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बुल्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाये। जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब ने 14.5 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज की। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज महादेव, गेंदबाज आयुष्मान तिवारी, विकेट कीपर अधर्व दुआ एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक अमन अंसारी को घोषित किया गया।
अमन अंसारी की तूफानी पारी
वहीं, जूनियर मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब ने सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये। जवाब में ब्रेवर्स क्लब ने दो विकेट पर 5.5 ओवर में 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमन अंसारी ने 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों का योगदान किया। अमन अंसारी को मैन आफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जबकि हुमैद को गेंदबाज घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी