/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/XVAbibucuxgamMgNLv9Q.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय बी.फार्मा के 8 छात्रों का मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में मिला कैंपस प्लेसमेंट Photograph: (YBN)
लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.फार्मा के आठ छात्रों का चयन देश की अग्रणी दवा कंपनी मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में हुआ है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को बधाई दीं।चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू राउंड शामिल थे, जिसे सभी आठ छात्रों ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। चयनित छात्रों में अभिषेक शुक्ला, प्रतीक हनुमान, अभय प्रताप एवं आशीष कुमार मद्धेशिआ को क्वालिटी कंट्रोल विभाग में नियुक्त किया गया है। जबकि अन्य चार छात्रों विशाल कुमार सिंह, कृष्णा नन्द, अजय पासवान एवं नवीन कुमार यादव को प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में स्थान मिला है।
तीन महीने की ट्रेनिंग और आकर्षक पैकेज
मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक तेजी से बढ़ती हुई फार्मा कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में है और संयंत्र सारीगाम, दमन, सिक्किम, बद्दी, इंदौर एवं पालघर में स्थित हैं। चयनित छात्रों की तीन माह की ट्रेनिंग मैकलियोड्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगी, जो सारीगाम, सिक्किम और बद्दी में स्थित है। प्रोबेशन पीरियड के दौरान छात्रों को 2.16 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा, जो एक वर्ष के उपरांत 2.52 लाख प्रति वर्ष हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- कभी जिस 'हाता' से थरथराता था पूर्वांचल, वहां ईडी का डेरा
प्रशासनिक अधिकारियों ने दी बधाई
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की संयोजक सहायक आचार्य डॉ. नम्रता सिंह रहीं, जिनके मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह उपलब्धि लखनऊ विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली का प्रमाण है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती, अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. अशोक कुमार सिंह एवं फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- Lucknow के इन इलाकों में Power Cut, तीन लाख से अधिक लोग होंगे प्रभावित, जानें अपने क्षेत्र का हाल