Advertisment

Lucknow University : विदेशी छात्र कम खर्च में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्सेस, 48% तक घटी फीस

यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में लिया गया। इस पहल का उद्देश्य अधिक विदेशी छात्रों को आकर्षित करना और विश्वविद्यालय की वैश्विक पहुंच बढ़ाना है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा और राहतभरा निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विदेशी विद्यार्थियों के लिए बीटेक, बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस में भारी कटौती करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगा, जिससे विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के इच्छुक विदेशी छात्रों को अब अपनी जेब पर पहले की तुलना में काफी कम भार पड़ेगा।

Advertisment

अब कितनी होगी फीस

नए शुल्क ढांचे के अनुसार, विदेशी छात्रों को बीटेक (B.Tech) पाठ्यक्रम के लिए प्रति सेमेस्टर केवल 1500 अमेरिकी डॉलर शुल्क देना होगा। इससे पहले यह फीस 2500 डॉलर थी। वहीं, बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर फीस को 2300 डॉलर से घटाकर 1200 डॉलर कर दिया गया है। इस प्रकार बीटेक की फीस में लगभग 40 प्रतिशत और बीबीए व बीसीए की फीस में 48 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। यह निर्णय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में लिया गया। समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति दी और इसे सत्र 2025-26 से लागू करने की मंजूरी प्रदान की।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ किफायती शुल्क 

Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय का यह कदम विदेशी छात्रों को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा है। विश्वविद्यालय का मानना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ यदि शुल्क भी किफायती रखा जाए, तो विश्व स्तर पर अधिक संख्या में छात्र यहां पढ़ाई के लिए रुझान दिखाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इससे संस्थान की वैश्विक रैंकिंग और प्रतिष्ठा दोनों को लाभ मिलेगा।

विदेशी छात्रों के लिए अहम

आज के दौर में उच्च शिक्षा की लागत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह फैसला उन विदेशी छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो सीमित बजट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय पहले से ही अपनी विविध पाठ्यक्रम संरचना, अनुभवी फैकल्टी और ऐतिहासिक विरासत के कारण देश और विदेश के छात्रों के बीच लोकप्रिय है। अब जब प्रोफेशनल कोर्स की फीस कम की गई है, तो यह विदेशी छात्रों के लिए एक और बड़ा आकर्षण बन सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी

यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद

Advertisment
Advertisment