/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/4dMiOzxD7Zqhbmzyn2U0.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के सात छात्रों का BSIS में चयन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए हाल ही में आयोजित कैंपस भर्ती अभियान एक बड़ी उपलब्धि साबित हुआ है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सात छात्रों का चयन प्रतिष्ठित BSIS कंपनी में हुआ है। चयनित छात्र वाणिज्य और प्रबंधन संकाय से संबंधित हैं और उन्हें कंपनी के विभिन्न विभागों में अहम पदों पर 2.4 लाख वार्षिक पैकेज (LPA) पर नियुक्त किया गया है।
इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अनुप कुमार भारती और विभिन्न संकायों के समन्वयकों ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चयनित छात्र और उनकी नियुक्तियां-
- हर्ष शुक्ला – एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग), एडमिन कम अकाउंट्स मैनेजर
- मातृया धवन – एम.कॉम
- हिमांशु आनंद – बी.कॉम
- श्रेया गुप्ता – एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग)
- अभिजीत वर्मा – बी.कॉम (ऑनर्स), डाटा एंड रिसर्च एनालिस्ट
- खुशी जैन – बी.कॉम, एक्जीक्यूटिव पीआर (कंटेंट राइटर)
- तान्या राय – एम.कॉम, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
छात्रों की मेहनत का परिणाम
कुलपति ने कहा की यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप छात्रों को तैयार करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी छात्र इस तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।