/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/VKYQCtjdOFcSfZmnYUT2.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम से खुशगवार होने के चलते लोगों को भी गर्मी व उमस से राहत मिली है। वीरवार यानी आज 5 जून को भी ऐसा ही मौसम रहने के संकेत हैं। बादलों की आवाजाही के बीच लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
6 जून से बदलेगा मौसम
up weather : मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के अनेक जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। हालांकि 6 जून से यह सिलसिला थम जाएगा और प्रदेश में लोगों को तीव्र गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। अभी तक नौतपा ने भी अपना रंग नहीं दिखाया है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में नौतपा की तपिश लोगों को झुलसा सकती है। अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 5 से 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है, जिससे तीव्र गर्मी का असर बढ़ेगा।
प्रदेश में थमेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी यूपी के ऊपर द्रोणी के रूप में अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवस्थित द्रोणी के प्रभाव से प्रदेश के मध्यवर्ती एवं पूर्वांचल में वीरवार को तड़ित झंझावात (50-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। अगले 1-2 दिनों में उक्त पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही इन सिनॉप्टिक स्थितियों के कमजोर पड़ने के चलते 5 जून को छिटपुट वर्षा के साथ प्रदेश में वर्षा में प्रभावी कमी आने और 6 जून से वर्षा का दौर थम जाने से तापमान में 3-5°C की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Lucknow News: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जॉगिंग ट्रैक की हालत देख भड़कीं मंडलायुक्त, ठेकेदार को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें : अद्भुत संयोग : 5 जून को स्वर्णिम अक्षरों में होगा दर्ज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम
यह भी पढ़ें : UP News: रामनगरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे सीएम योगी
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में पीडीए सरकार आने पर ही होगी जातीय जनगणना की शुरुआत