Advertisment

Lucknow Weather report: राजधानी लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी और उमस का सितम

आज राजधानी लखनऊ का मौसम धुंधली धूप और न्‍यूनतम 33  डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गर्म रहेगा। दोपहर तक अधिकतम तापमान 41  डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे उमस की तीव्रता और बढ़ेगी।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

बुधवार को तेज धूप के बीच सिर को गमछे व दुपटटे से ढककर गुजरता एक परिवार। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के लोगों को अभी भीषण गर्मी और चिपचिपाती उमस का कहर और झेलना होगा। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 12 जून यानी आज वीरवार के दिन दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है, जिससे तपिश और ज्‍यादा बढ़ सकती है। रात में भी तापमान के 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने की संभावना है। दिन में धुंधली धूप के साथ सूरज की तपिश अपने चरम पर होगी और साथ ही चिपचिपाती उमस भी परेशान करेगी। 

गर्मी के बीच रुला रही बिजली कटौती 

लखनऊ में बुधवार का दिन भी लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा। दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को हलकान कर रखा। शहर की सड़कों पर आम दिनों की तुलना में ट्रैफ‍िक कम नजर आया और दिन में बाजारों में भी सन्‍नाटा पसरा रहा। लोगों की चर्चा के केंद्र में भी गर्मी का मौसम ही रहा। जूस, शिकंजी, नींबू पानी और शरबत की दुकानों पर ग्राहकों की संख्‍या अधिक रही। वहीं, प्रचंड गर्मी के इस मौसम में बिजली की कटौती ने तो मानो लोगों को बेदम ही कर दिया। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में नियमित रूप से बिजली कटौती होने से लोग नाराज दिखे।

14 जून से कुछ राहत मिल सकती है

वहीं, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले 1-2 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पश्चिमी यूपी के जिलों में 13 जून तक लू और गर्म रातें बनी रहेंगी, जबकि पूर्वी यूपी के जिलों में 12 जून के बाद गर्मी थोड़ी कम हो सकती है। 11 जून को आगरा, उरई, गोरखपुर और बस्ती में लू चली, जो चिंता का कारण है। हालांकि, 14 जून से मौसम बदलने के संकेत हैं। इस दिन से बारिश शुरू हो सकती है और लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने, दिन में बाहर न निकलने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : UP News: संतों ने समाज को दिखाई वो राह, जो कैराना और कांधला जैसी घटना नहीं होने देती : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

यह भी पढ़ें : Lucknow News: हाय गर्मी! इंसान से लेकर जानवर तक बेहाल

Advertisment
Advertisment