Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में आज बरसतें रहेंगे बदरा, सुबह से मौसम सुहाना

राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मानसून सक्रिय हो चुका है और बारिश का सिलसिला तेज हो चला है। लखनऊ में सोमवार को आसमान में काले बादल छाए हैं और मौसम विभाग के अनुसार यहां दिनभर रुक रुककर बारिश होती रहेगी।

author-image
Vivek Srivastav
barish 1

लखनऊ के आसमान में सोमवार की सुबह से छाए काले बादल। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मानसून अब पूरी तरह से उत्‍तर प्रदेश पर मेहरबान हो चुका है। रविवार को लगभग प्रदेश के हर हिस्‍से में भारी या हल्‍की बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में भी रविवार को दोपहर में अच्‍छी बारिश हुई, जो देर रात तक हल्‍की बूंदाबांदी के रूप में जारी रही। मौसम विभाग ने सोमवार को भी लखनऊ में कई चरणों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश का यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं, पारा गिरने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई है और मौसम भी खुशगवार है। 

Advertisment

सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा

barish 2
लखनऊ में रविवार को बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। Photograph: (वाईबीएन)

सोमवार की सुबह से लखनऊ के आसमान में काले बादलों का डेरा है और बारिश का क्रम कभी भी जारी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई है।

Advertisment

मानसून पूरे यूपी में सक्रिय हो चुका है और रविवार को प्रदेश में अच्‍छी बारिश हुई। सोमवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें से 13 जिलों में बहुत ज्‍यादा बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जबकि 26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। 

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहारनपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और शाहजहांपुर।

Advertisment

येलो अलर्ट वाले जिले

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर, मेरठ, संभल, बदायूं , महाराजगंज, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, शामली और बागपत।

यहां आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

Advertisment

मौसम विभाग ने सोमवार को सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बदायूं में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत

यह भी पढ़ें : Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather

latest lucknow news in hindi lucknow weather update lucknow weather today lucknow news update lucknow weather lucknow news today lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment