Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में दिन में छाई धुंध, ठंड भी बढ़ी, अब बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें !

लखनऊ में सोमवार सुबह हल्‍की धुंध व ठंड के साथ हुई, जो दोपहर होते होते बढ़ती गई। कई इलाकों में तो वाहनों को धुंध के चलते दिन में ही हेडलाइट जलानी पड़ीं। दोपहर के समय अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

author-image
HARI SHANKAR MISHRA
27 a7 (2)

लखनऊ में दिन में छाई धुंध, ठंड भी बढ़ी। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में एक बार फ‍िर मौसम अपना मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम यह बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई जिलों में हल्‍की या मध्‍यम स्‍तर की बारिश हो सकती है। कई जिलों में तापमान में भी गिरावट आई है और धुंध पड़ना शुरू हो गई है, खासकर सुबह व शाम के समय। 

रात में और गिरेगा पारा

लखनऊ में सोमवार की सुबह हल्‍की धुंध व ठंड के साथ हुई, जो दोपहर होते होते बढ़ती गई। कई इलाकों में तो वाहनों को धुंध के चलते दिन में ही हेडलाइट जलानी पड़ीं। दोपहर के समय दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रात में न्‍यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। साथ ही शाम के बाद बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्‍टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि तापमान में आने वाले दिनों में बहुत ज्‍यादा परिवर्तन की संभावना नहीं है।  

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश में मौसम एक बार फ‍िर करवट लेगा और कई जिले शुष्‍क रहेंगे व धूप के दर्शन होंगे। हालांकि इससे पहले प्रदेश के ज्‍यादातर जिलों में सुबह व शाम को ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 अक्‍टूबर को प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर और ललितपुर में बारिश की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News : कलाकार बोली, कार्यक्रम करना है, मंच दिला दीजिए, सीएम योगी ने जवाब में कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल

Advertisment

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather
Advertisment
Advertisment