Advertisment

Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान

लखनऊ के हजरतगंज में कारोबारी ईशान गर्ग ने आर्थिक तंगी और करोड़ों के कर्ज से परेशान होकर अपनी कार में खुद को गोली मार ली। पिता की कोरोना से मौत के बाद कारोबार ठप हो गया था। ईशान अवसाद में चल रहे थे और बैंक व कई लोगों से भारी कर्ज ले रखा था।

author-image
Shishir Patel
Lucknow businessman suicide

कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के हजरतगंज में डीएम कंपाउंड कालोनी के पास कार के भीतर खुद को गोली मारने वाले कारोबारी ईशान गर्ग (30) की मौत ने राजधानी में गहरी हलचल पैदा कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि ईशान लंबे समय से आर्थिक तंगी, कर्ज और अवसाद से जूझ रहा था। पुलिस अब उनके बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल रिकॉर्ड और हाल के वित्तीय लेन-देन की पड़ताल कर रही है।

कर्ज में डूबा ईशान, पिता की मौत के बाद टूटी कमर

पुलिस की माने तो ईशान पर बैंक और निजी उधारदाताओं का करीब एक करोड़ से अधिक का कर्ज था। पिता पराग गर्ग की 2021 में कोविड संक्रमण से मौत के बाद कारोबार पूरी तरह ठप पड़ गया। पिता नाका क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़े बड़े व्यापारी और व्यापारी संघ के अध्यक्ष रह चुके थे।पिता की मौत के बाद ईशान ने व्यापार को संभालने की कोशिश की, मगर घाटा बढ़ता गया। बढ़ते कर्ज और कारोबार की विफलता ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया।

पुलिस की तफ्तीश अब बैंक खातों और कर्ज दस्तावेजों पर केंद्रित

हजरतगंज पुलिस ने अब मृतक के बैंक खातों, लोन रिकॉर्ड और उन लोगों की सूची मांगी है, जिनसे उसने निजी तौर पर पैसा लिया था। पुलिस को शक है कि सट्टा और गलत निवेश ने उसकी आर्थिक स्थिति और बिगाड़ दी।जांच अधिकारी के मुताबिक, ईशान के मोबाइल फोन से वित्तीय ऐप्स और चैट्स की जानकारी निकाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह किन लोगों से पैसे उधार लेता था।

मां ननिहाल में, ईशान अकेला रह रहा था

ईशान के परिवार में मां और एक बहन हैं। पिता की मौत के बाद मां ननिहाल चली गईं थीं, जबकि ईशान चिनहट स्थित गैलेक्सी इंफ्रा अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। रिश्तेदारों का कहना है कि वह बहुत कम लोगों से बात करते थे और अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे।

Advertisment

कोई सुसाइड नोट नहीं, पर हालात बयान कर रहे दर्द

कार के भीतर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिस्थितियां साफ बताती हैं कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी। रिवॉल्वर के पास चार कारतूस और पांच लोड गोलियां मिलीं।

सवाल उठे ,क्या आर्थिक तंगी ही वजह थी या कुछ और?

हालांकि पुलिस इसे फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जांच यह भी देख रही है कि क्या कर्ज देने वालों से दबाव या मानसिक उत्पीड़न जैसी कोई स्थिति तो नहीं बनी थी। पुलिस टीम बैंक रिकॉर्ड के साथ-साथ ईशान के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की भी जांच कर रही है।हजरतगंज प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन ईशान की वित्तीय गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है। किसी पर आरोप लगने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Lucknow Crime:थाना सआदतगंज के अंबरगंज चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना करीमगंज क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक युवती के मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पक्ष से बात करने पहुंचे थे।इसी दौरान मौके पर पहले से घात लगाए बैठे इमरान, महमूद और शबाब ने युवती के भाई और परिवारजनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सरेराह उन्हें सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग किसी ने कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस वीडियो की सत्यता की कर रही जांच 

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है, साथ ही हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात सामान्य कर दिए गए।

पतंग उड़ाते वक्त दूसरी मंजिल से गिरा रोशन, ट्रॉमा सेंटर में मौत

Lucknow Crime:राजधानी के आलमनगर क्षेत्र में भाई दूज के दिन एक मासूम की जिंदगी दर्दनाक हादसे का शिकार बन गई। तालकटोरा के सरीपुरा इलाके में शनिवार शाम पतंग उड़ाते वक्त 10 वर्षीय रोशन दूसरी मंजिल से गिर गया। परिजन आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ननिहाल आए थे त्योहार मनाने

जानकारी के मुताबिक, रोशन अपने पिता प्रदीप (डाल चालक) और मां पूनम के साथ बाजारखाला के मोतीझील इलाके में रहता था। त्योहार पर मां पूनम बेटे को लेकर ननिहाल सरीपुरा, आलमनगर आई थीं। शनिवार शाम करीब चार बजे रोशन छत पर पतंग उड़ा रहा था। डोर खींचते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ने से वह बाउंड्रीवॉल से टकराया और नीचे जा गिरा।

सिर पर लगी गंभीर चोट, नहीं बची जान

गिरने के बाद रोशन के सिर पर गहरी चोट आई। परिजन तुरंत उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

तीन बहनों में इकलौता भाई था राेशन

परिजनों के मुताबिक, राेशन तीन बहनों में इकलौता भाई था और निजी स्कूल में कक्षा-3 का छात्र था। भाई दूज पर जहां घर में खुशी का माहौल होना चाहिए था, वहां अब मातम पसरा है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बंद मकान में चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, 1 लाख नकद व चांदी के जेवर बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्णा ने किया नैमिषधाम का निरीक्षण, दिए मिशन शक्ति को और प्रभावी बनाने के निर्देश

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment