Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी व उमस का दौर, जानें कब होगी बारिश

राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मौसम पल पल बदल रहा है, कहीं छिटपुट बारिश होने लगती है, तो कहीं तेज धूप के बीच गर्मी व उमस सताने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार नौ व 10 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है।

author-image
Vivek Srivastav
vivek new

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मौसम पल पल बदल रहा है, कहीं छिटपुट बारिश होने लगती है, तो कहीं तेज धूप के बीच गर्मी व उमस सताने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार नौ व 10 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। हालांकि 11 सितंबर से इसमें बदलाव आने की संभावना है और कई स्‍थानों पर भारी बारिश का दौर एक बार फ‍िर शुरू हो सकता है। आज यानी नौ सितंबर को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्‍से के कुछ इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है। 

लखनऊ में खिली धूप के साथ हुई सुबह 

लखनऊ में मंगलवार की सुबह खिली धूप के साथ हुई है। सुबह आठ बजे के करीब अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्‍य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी निकलती रहेगी और अलग-अलग समय पर बारिश का छिटपुट दौर देखने को मिल सकता है। सोमवार को भी लखनऊ व उसके आसपास के कुछ इलाकों में हल्‍की फुल्‍की बारिश हुई। इससे बढ़ी उमस ने लोगों को परेशान किया। 

लखनऊ में अगले 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिन        

अधिकतम

न्‍यूनतम

बुधवार        3527
बृहस्‍पतिवार    33    27
शुक्रवार    32    27
शनिवार    32    27
रविवार    32    27

11 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फ‍िलहाल छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 11 सितंबर से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11, 12 व 13 सितंबर को प्रदेश में कई स्‍थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसकी शुरुआत प्रदेश के तराई क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का दायरा बढ़ सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

Advertisment

यह भी पढ़ें : राहुल निकला मुबारक, बेंगलूरू से छात्रा को बहला फुसलाकर लाया था मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather
Advertisment
Advertisment