Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ वालों को सताने लगी गर्मी और उमस, मानसून वापसी की ओर

लखनऊ में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश ने, जहां मौसम को सुहाना व ठंडा बना रखा था, वहीं अब लोग तेज धूप की तपिश व उमस से जूझ रहे हैं। सोमवार की सुबह भी तेज धूप के साथ हुई और सुबह करीब 7 बजे का ही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

author-image
Vivek Srivastav
heat 13j

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है और इसी के साथ मानसून की विदाई भी शुरू हो गई है। अब एक बार फ‍िर भीषण गर्मी और तेज उमस का क्रम शुरू हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तो तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। राजधानी लखनऊ में भी लोग एक बार फ‍िर गर्मी व उमस का प्रकोप झेलने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में क्रमश: वृद्धि का दौर शुरू होने जा रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 

राजधानी लखनऊ की बात करें तो रविवार से ही गर्मी और उमस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश ने जहां मौसम को सुहाना व ठंडा बना रखा था, वहीं अब लोग तेज धूप की तपिश व उमस से जूझ रहे हैं। सोमवार की सुबह भी तेज धूप के साथ हुई और सुबह करीब 7 बजे का ही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम बिल्‍कुल साफ रहेगा और बीच बीच में कुछ देर के लिए बादल छा सकते हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। लखनऊ सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

लखनऊ में अगले 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

दिन

अधिकतम

न्‍यूनतम

मंगलवार    34    26
बुधवार    34    26
बृहस्‍पतिवार    33     27
शुकवार    34    27
शनिवार    35    27

मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल 

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से वापसी की ओर है। प्रदेश में अब कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है और पछुआ व उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव है। इस कारण अगले 24 घंटों में यूपी के पश्चिमी हिस्से से मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के चलते 25 सितंबर से पूर्वांचल में छिटपुट बारिश की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather 

lucknow weather lucknow weather alert lucknow weather conditions lucknow weather report lucknow weather today lucknow weather update
Advertisment
Advertisment