Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में सुबह से बरस रहे बदरा, 48 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ में शनिवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला रविवार की सुबह भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए 48 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

author-image
Vivek Srivastav
03 aug 1a

लखनऊ में सुबह से बारि‍श का दौर जारी है। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मानसून ने एक बार फ‍िर प्रदेश में जोरदार रफ़्तार पकड़ ली है। राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का सिलसिला रविवार की सुबह भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए 48 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी यूपी में खासकर कई स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 

राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में रविवार की सुबह लोगों का स्‍वागत रिमझिम बारिश ने किया। मौसम सुहाना बना हुआ है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह क्रम रुक रुककर दिनभर जारी रह सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 5 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना हैं। हालांकि कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की समस्‍या भी सामने आई है। नगर निगम के तमाम दावों के बाद भी जलभराव लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है। 

यहां भारी बारिश की संभावना

526144288_700364222997976_8845051003160663821_n
मौसम विभाग Photograph: (सोशल मीडिया)
Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं और किनारे पर बसे लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर ले जाया गया है। 

यहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून द्रोणी के सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसककर यूपी से गुजरने के साथ ही पूर्वी यूपी और बिहार पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। इसके चलते यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। 3 और 4 अगस्त को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment