Advertisment

Lucknow weather Update: चिपचिपाती गर्मी और उमस से लखनऊ बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत?

राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही तो निरंतर बनी रही है, मगर बदरा बरसे नहीं। इसके चलते लखनऊवासियों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज एक दो स्‍थानों पर बारिश की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
heat 13j

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जुलाई का महीना शुरू हुए एक पूरा सप्‍ताह बीत चुका है, लेकिन प्रदेश की लखनऊ में एक भी दिन झमाझम बारिश नहीं हुई है। कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश हुई, लेकिन इसने राहत के बजाए उमस को और बढ़ा दिया है। बादलों की आवाजाही तो निरंतर बनी रही, मगर बदरा बरसे नहीं। इसके चलते लखनऊवासियों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से बिजली विभाग की जा रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मंगलवार यानी 8 जुलाई को भी मौसम से कोई राहत मिलने की उम्‍मीद कम ही है। 

45 डिग्री सेल्सियस जैसी तपिश महसूस होगी

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर धूप के साथ बादलों का आनाजाना लगा रहेगा। कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि नमी अधिक रहने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। दोपहर के समय भले ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हो, लेकिन इसका अहसास 45 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस होगा। 

बिजली कटौती ने मुश्किलें और बढ़ाईं

सोमवार को भी दिनभर लोग भीषण गर्मी व उमस से जूझते नजर आए। सप्‍ताह का पहला दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ अधिक रही, लेकिन शायद ही कोई ऐसा हो, जिसके चेहरे पर गर्मी की तपिश की बेचैनी न दिखाई दे रही हो। दोपहर में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस जैसी तपिश का अहसास करा रहा था। वहीं, पिछले कई दिनों से राजधानी के अलग अलग इलाकों में हो रही बिजली कटौती ने भी समस्‍या को और बढ़ा दिया। मंगलवार की सुबह भी आलमबाग, पारा, पुराना लखनऊ, कानपुर रोड, इंदिरापुरम, गोमती नगर विस्‍तार के अनेक मोहल्‍लों में बिजली कटौती ने लोगों के संकट को और बढ़ा दिया। 

इस सप्‍ताह के अंत में बारिश की संभावना

लखनऊ वाले बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं और बारिश इस इंतजार को बढ़ाती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में लखनऊ में अच्‍छी बारिश की संभावना रहेगी। इस बीच, एक दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे बहुत ज्‍यादा राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में लोगों को तब तक चिपचिपाती गर्मी व उमस को बर्दाश्‍त करना ही होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

Advertisment

lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather

lucknow weather lucknow weather alert lucknow weather conditions lucknow weather report lucknow weather today lucknow weather update
Advertisment
Advertisment