/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/sdm-auriya-2025-08-19-17-13-54.jpeg)
लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के औरया जिले में सदर तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनका कार्यायल के सीसीटीवी में कैद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह मंडी सचिव से लिफाफा लेते हुए नजर आए रहे हैं। राकेश कुमार को जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच किया गया है।
एसडीएम ने लिफाफा जेब में डाला
वायरल वीडियो में मंडी सचिव ने एक लिफाफा एसडीएम की मेज की रैक में रखा। इसके बाद सचिव हाथ जोड़कर कार्यालय से बाहर निकल गए। इसके तुरंत बाद राकेश कुमार सिंह ने लिफाफे को उठाया और अपनी जेब में रख लिया। यह पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी कर्मचारी ने इस फुटेज को निकालकर वायरल कर दिया। जिससे यह सनसनीखेज मामला सामने आया।
राकेश कुमार का विवादों से पुराना नाता
एसडीएम राकेश कुमार सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर आदेश पारित करने, तो कभी अन्य अनियमितताओं के आरोपों के चलते उनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। इस बार वायरल वीडियो ने उनके कथित भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।
जिलाधिकारी ने एडीएम को सौंपी जांच
वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हलचल मच गई। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार को हटाकर उनकी जगह अजय आनंद को नया एसडीएम सदर नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी इंद्रमणी त्रिपाठी ने एडीएम अविनाश चंद्र मौर्या को मामले की जांच सौंपी है। एडीएम ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- कुशीनगर की महिला का यौन शोषण के बाद धर्मांतरण, लखनऊ में पीड़ितों ने बयां किया दर्द