/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/land-fraud-2025-07-10-22-48-04.jpg)
आरोपी कब्जे से पुलिस ने बरामद किया यह वाहन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी की राजधानी के मोहनलालगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन के एक गंभीर मामले में वांछित शातिर आरोपी मदनराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली है।
इसके खिलाफ 17 अप्रैल को दर्ज कराई गई थी एफआईआर
शिकायतकर्ता नीलाम्बर झा ने 17 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन उन्हें न तो उसका कब्जा मिला और न ही पैसा वापस किया गया। जांच में सामने आया कि यह धोखाधड़ी एच.आर. इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के जरिए की गई थी, जिसमें मदनराम एडिशनल डायरेक्टर था।पुलिस के मुताबिक, मदनराम अपने साथियों प्रमोद उपाध्याय और विनोद उपाध्याय के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को प्लॉट के नाम पर झांसा देता था और रजिस्ट्री करवा कर उन्हें ठग लेता था। यह गिरोह खासतौर पर सेना और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारियों को निशाना बनाता था।
आरोपियों के 19 बैंक खाते फ्रीज कर 15 लाख रुपये की राशि जब्त की
मोहनलालगंज पुलिस ने मदनराम को बलिया जिले के गांव खरौनी से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक इनोवा क्रिस्टा कार बरामद की गई, जो अपराध की आय से खरीदी गई थी। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के 19 बैंक खाते फ्रीज कर 15 लाख रुपये की राशि जब्त की है और चार लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं।मदनराम के खिलाफ अब तक कुल छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उसके बाकी साथियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश
यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार