Advertisment

Lucknow News : बड़ी भुइयन माता मंदिर में आस्था का महाकुंभ, नागा साधु कर रहे पंच धूनी अग्नि तपस्या

माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि महाराज ने बताया कि इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण है। उन्होंने बताया कि लोगों में सद्बुद्धि, सद्व्यवहार व धर्म के विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
badi bhuyan

बड़ी भुइयन माता मंदिर में आस्था का महाकुंभ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ की पहली धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त बड़ी भुइयन माता मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। अवसर है यहां आयोजित 11 दिवसीय हनुमत महायज्ञ एवं माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि द्वारा पंच धूनि अग्नि तपस्या के आयोजन का। राजधानी के आईआईएम रोड के सरौरा स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर परिसर में आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। 

हनुमत महायज्ञ में गूंजे वैदिक मंत्र

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को आयोजन के छठे दिन यहां बने तपस्या स्थल पर पंच धूनि अग्नि के केन्द्र में बैठकर नागा साधु आनंद गिरि ने चढ़ती धूप के बीच सूर्य देव की कठोर साधना की। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में आयोजित हनुमत महायज्ञ में आयार्च शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में पुरोहितों ने मंत्र जाप किया। शाम करीब चार बजे यहां मुख्य यज्ञस्थल पर नागा साधु आनंद गिरि के सानिध्य में आचार्य शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में कुशल पुरोहितों की ओर से विधि विधान से हवन कराया गया। इस दौरान मुख्य हवन कुंड के साथ बने 9 हवन कुंडों में श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ की आहूति डाली। इस अवसर पर कल्याणी गिरि समेत अन्य साधु—संत एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

10 जून को पूर्णाहुति के साथ होगा यज्ञ का समापन

माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि महाराज ने बताया कि इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण है। उन्होंने बताया कि लोगों में सद्बुद्धि, सद्व्यवहार व धर्म के विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि 31 मई से प्रारंभ हुए इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नागा साधु ने बताया कि यहां प्रतिदिन राम कथा का भी आयोजन किया जाता है। 10 जून को पूर्णाहुति के साथ हनुमत महायज्ञ का समापन होगा। वहीं 11 जून को भव्य मेला व भंडारा के आयोजन के साथ यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें- सिविल में कोविड जांच शुरू : लोहिया में नहीं सुविधा, एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग और नगर निगम के विवाद का खामियाजा भुगत रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता

यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश बौद्ध धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : जयवीर सिंह

यह भी पढ़ें : UP News: रामनगरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे सीएम योगी

Advertisment
Advertisment
Advertisment