Advertisment

लखनऊ में महा स्वच्छता अभियान का आगाज : मेयर सुषमा खर्कवाल ने हजरतगंज से की शुरुआत, 110 वार्डों में चलेगा सफाई कार्यक्रम

महापौर ने नागरिकों से स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ लखनऊ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। नगर निगम ने इसे जनआंदोलन का रूप देते हुए विशेष टीमें तैनात की हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Maha Swachhata Abhiyan launched Lucknow

लखनऊ में महा स्वच्छता अभियान का आगाज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में स्वच्छता की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। नगर निगम लखनऊ द्वारा गुरुवार को महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल के नेतृत्व में हजरतगंज चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई और माल्यार्पण के साथ किया गया।

Advertisment

जनआंदोलन बनाने की योजना

यह विशेष सफाई अभियान लखनऊ के सभी 110 वार्डों में एक साथ चलाया जा रहा है। नगर निगम ने इसे एक जनआंदोलन का रूप देने की योजना बनाई है, जिसके तहत विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें हर वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस अवसर पर आम नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ लखनऊ के निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। नगर निगम की यह मुहिम तभी सफल होगी जब इसमें जनता खुलकर साथ दे।

Maha Swachhata Abhiyan launched Lucknow
लखनऊ में महा स्वच्छता अभियान का आगाज
Advertisment

स्वच्छ भारत मिशन को देंगे मजबूती 

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आने वाले दिनों तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, नालियों और कचरा स्थलों की विशेष सफाई की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। नगर निगम का यह प्रयास न केवल शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : कपूरथला अलीगंज में प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर व्यापारियों में रोष, संघर्ष समिति गठित

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीमा कर्मियों ने किया प्रदेशव्यापी तालाबंदी : वेतन समझौते समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Good News : यूपी में 22 पीसीएस अफसर बने आईएएस

Advertisment
Advertisment