Advertisment

Lucknow News : अब इनके नाम से जाना जाएगा मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज

आशीष पटेल मंत्री ने कहा कि शिक्षा सुशासन और समाज सुधार के क्षेत्र में दिए अतुलनीय योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इसको देखते हुए ही इसकी शुरूआत मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने से की गई है।

author-image
Abhishek Mishra
मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने काफी समय से मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने की लम्बे समय से उठ रही मांग को मंजूर दे दी है। अब लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से इसे जाना जाएगा।

उनकी जयंती पर लिया गए निर्णय 

यह निर्णय लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर लिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को मंत्री तकनीकी शिक्षा की ओर से निर्देशित किया गया है।

नई पीढ़ी तक पहुंचे उनका योगदान

मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि शिक्षा सुशासन और समाज सुधार के क्षेत्र में दिए अतुलनीय योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इसको देखते हुए ही इसकी शुरूआत मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने से की गई है। उन्होंने ऐसा किया किया जाना न केवल उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, बल्कि यह संस्थान के छात्रों, शिक्षकों एवं समस्त शैक्षणिक समुदाय को भी उनके आदर्शों के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर कब्जा पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने Milkipur से सपा के पूर्व विधायक को लगाई कड़ी फटकार

Advertisment

यह भी पढ़ें- जलभराव से निपटने की तैयारी तेज, मंडलायुक्त ने किया नगर क्षेत्र का निरीक्षण

Advertisment
Advertisment