/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-2025-08-26-19-43-49.jpg)
प्रयागराज में ब़ड़ा हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। स्टेनली रोड से मलाक हरहर के बीच बनाए जा रहे पुल पर सेगमेंट लेकर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गया। ट्रेलर के साथ भारी-भरकम सेगमेंट भी नदी में डूब गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे को वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एसपी सिंगला कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी तुरंत सक्रिय हुए। बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सेगमेंट अब भी नदी में डूबा हुआ है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील सिंगला के अनुसार सेगमेंट सरिया और सीमेंट से बना होता है और जलस्तर कम होने के बाद उसे निकाला जाएगा। हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा हैै।
जून 2025 तक पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा
गौरतलब है कि गंगा नदी पर करीब 10 किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन पुल का निर्माण फरवरी 2021 से चल रहा है। लगभग 1,947 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि जून 2025 तक पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल के निर्माण में गंगा की बीच धारा में फ्लोटिंग बैराज के जरिए सेगमेंट रखने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार