Advertisment

Road accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 15 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के स्लीपर कोच बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 15 यात्री घायल हुए। आरोप है कि बस चालक नशे में और तेज रफ्तार में था। रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि चालक व परिचालक फरार हो गए।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Expressway

हादसे का शिकार हुई स्लीपर कोच बस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस अचानक अनियंत्रित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना सुबह करीब 3:30 बजे थाना फतेहाबाद क्षेत्र के किलोमीटर 26.400 के पास हुई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे और अधिकांश लोग नींद में थे। अचानक तेज रफ्तार बस डिवाइडर तोड़कर खाई में गिर गई। टक्कर की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और यूपीडा टीम को सूचना दी।

यूपीडा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया

फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।यात्रियों का आरोप है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ। उनका कहना है कि चालक शराब के नशे में था और बस को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में चला रहा था।

ज्यादातर घायल यात्री कानपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे

हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में जुटी है। ज्यादातर घायल यात्री कानपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और प्राइवेट बस ऑपरेटरों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

Advertisment

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment