Advertisment

Lucknow Crime:लखनऊ में एंटी करप्शन का बड़ा एक्शन, पेपरमिल चौकी के दरोगा को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लखनऊ की पेपरमिल चौकी में तैनात एसआई धनंजय सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरोगा गैंगरेप केस से नाम हटाने के लिए कोचिंग संचालक से रुपये मांग रहा था।

author-image
Shishir Patel
Anti Corruption Bureau

रिश्वत लेते रंगे हाथ दरोगा गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महानगर थाना क्षेत्र की पेपरमिल चौकी में तैनात एसआई धनंजय सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान चौकी में अफरातफरी मच गई।

गैंगरेप के मुकदमे में नाम हटाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत 

जानकारी के मुताबिक, दरोगा धनंजय सिंह ने गैंगरेप के एक मुकदमे में कोचिंग संचालक प्रतीक गुप्ता से नाम हटाने के एवज में लाखों रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रतीक गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार को जैसे ही प्रतीक ने दरोगा को दो लाख रुपये दिए, एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

चार महीने पहले एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था

गिरफ्तारी के बाद टीम दरोगा को अलीगंज थाने लेकर गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रतीक गुप्ता के खिलाफ चार महीने पहले एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें दरोगा ने कथित रूप से पैसे लेकर नाम हटाने का आश्वासन दिया था।फिलहाल एंटी करप्शन टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दरोगा के बैंक लेनदेन तथा केस से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

एल्डिको सिटी में युवती से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Madiyaon Policecd
युवती से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में युवती से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामजनम यादव, संदीप गुप्ता और शिवांशु गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

पुलिस के अनुसार, बीते दिनों मड़ियांव क्षेत्र के एल्डिको सिटी में एक युवती के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट की थी। पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: मित्र पुलिस की मिसाल, हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बच्ची को गोद में लेकर महिला को छठ पूजा करने दी

यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Lucknow news
Advertisment
Advertisment